
रांची। स्टोरी लाइन इंडिया और आर्टिस्टिक एलायंस के द्वारा दो सो से अधिक लोगों के साथ कई गणमान्य अतिथि के बीच रांची के सीसीएल क्लब, गांधीनगर में , नवरात्रि के आगमन से पहले ही माता दुर्गा के स्वागत में ,डांडिया प्रोग्राम का आयोजन बारे धूम धाम से किया ।जहां संयोजक साधना झा और सपना चटर्जी ने बताया कि चीफ गेस्ट के रूप में सोनाली भट्टाचार्य, वीवीआईपी गेस्ट के रूप में वसीम आलम व मेघा श्रीवास्तव,साथ में वीआईपी गेस्ट मै मुख्यरूप से बंदना उपाध्याय,सबीर हुसैन ,रिद्धिमा , अव्यंश, अवधेश ठाकुर , डॉ अटल पांडे , आशुतोष द्विवेद्वी,डेजी सिन्हा, नर्मता सोनी,मारिया ,ज्योति ,दुर्गा ,सोनल,नूरसत ,रीना गुप्ता,नविता लाल, शिव किशोर शर्मा, प्रेमशंकर मिश्रा, रमेश प्रसाद व अन्य मौजूद थे।
डांडिया कार्यक्रम का आयोजन
13 सितंबर को डांडिया प्रोग्राम का आयोजन में जिस तरह से सभी वर्ग के महिला पुरुष, बचे ने हिस्सा ले कर धूम धाम से शिरकत किया , निश्चय ही माता रानी का आगमन की उल्हास दिख गया।दुर्गा पूजा की धूम अभी से ही महिलाओं , पुरुषों के बीच डांडिया डांस के रूप में देख कर , लगा कि उत्साह दोगुना हो जाता है। अन्य भी कई तरह के भाव को संजोते हुए राजधानी रांची में इस बार एक खास आयोजन हुआ है। स्टोरी लाइन इंडिया और आर्टिस्टिक एलायंस के संयुक्त तत्वावधान मे डांडिया डांस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में महिलाओं के लिए मौज-मस्ती, नाच-गाना, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, गेम्स और डिनर की भी विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही सावन ग्लोरी अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।आयोजन को लेकर आयोजकों ने बताया कि यह एक ऐसा मंच रहा, जहां महिलाएं ,पुरुष सभी अपनी दिनचर्या और जिम्मेदारियों से अलग कुछ पल सिर्फ खुद के लिए जी है।स्टोरी लाइन इंडिया की फाउंडर साधना कुमर ने कहा कि हमारा आयोजन करने का उद्देश्य यही है कि हम सब मिलकर माता रानी के आगमन की खुशियों को बाटे, अभी से ही हमे नवरात्र के पर्व का बेसब्री से इंतजार है।खुद के लिए जीना सीखें, सावन के इस खूबसूरत मौके को खुलकर सेलिब्रेट करें। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्य गणमान्य लोगों को माता की प्रतिमा ,शैल , मोमेंटो दे कर सम्मानित भी किया गया।
वहीं, आर्टिस्टिक एलायंस की संस्थापक स्वपना चटर्जी ने कहा, दुर्गा पूजा का स्वागत डांडिया डांस के रूप में कर के हम लोग माता दुर्गा का आवाहन कर रहे हैं ,मां आओ इस बार और भी खुशियों से सब के घर को भर दो। इस कार्यक्रम के जरिए हम सबको एक ऐसा मंच दिए, जहां वे पूरी आज़ादी से खुशियां मना सकें।
कार्यक्रम की थीम भी बेहद आकर्षक है | इस खास मौके पर लायंस क्लब के द्वारा साधना झा कुमार और सपना चटर्जी को सम्मानित भी किया गया।इस प्रोग्राम के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी दी गई थी वसीम आलम को ,जिन्होंने अपनी टीम के साथ सारे प्रोग्राम को मैनेज किया गयाlकार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए सभी लोगों ने जम कर तारीफ किया ,कहा कि इस प्रोग्राम का हिस्सा बन कर बहुत खुशी हो रही है।आयोजकों की माने तो यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यादों का पिटारा रहा जिसे हर कोई अपने दिल में संजो कर ले जा रहा है।