
नेमरा (रामगढ़) राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के रामगढ़, नेमरा स्थित पैतृक आवास पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु स्मृति -शेष शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने ईश्वर से दिवंगत शिबू सोरेन जी को अपने श्रीचरणों में स्थान देने,उनकी आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को इस विकट दुःख को सहन करने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना प्रकट की तथा उनका ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम सभी उनके साथ हैं।

साहिबगंज: बीती रात्री आरपीएफ द्वारा विश्वकर्मा पूजा एवं दुर्गा पूजा को मद्दे नजर रखते हुए स्टेशन प्रांगण में , पोटिको एरिया,पार्किंग एरिया में एवं रेलवे कॉलोनी में उप निरीक्षक हिमांशु कुमार के नेतृत्व में ग्रस्त किया गया। जहां यात्रियों से भी अपील किया गया कि सुरक्षित होकर अपना यात्रा करें,भय मुक्त वातावरण में रहे, एवं किसी भी अनजान व्यक्ति के हाथों दिया हुआ खाने का सामान ना खाए। यात्री अपना टिकट लेकर ही यात्रा करें। यात्रा के दौरान कोई भी संदिग्द सामान मिलने पर फौरन आरपीएफ को सूचित करें । नशीली पदार्थ का सेवन कर यात्रा न करें। वही आरपीएफ के हिमांशु कुमार हेमंत ने बताया कि पोर्टिको एरिया में आए दिन शराबियों एवं गंजेडियो का अड्डा बना हुआ है जिसे बिल्कुल भी नहीं बक्शा जायेगा। मौके पर सरोज कुमार, लक्ष्मण कुमार,अमिताभ चटर्जी,सुभाष कुमार,योगेश कुमार,एस के सुमन आदि मौजूद रहे।

साहिबगंज। बोरियों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आयुष्मान आरोग्य बोरियों क्षेत्र के टोक बास्को गांव में पीएम जनमन टीम चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जय जय कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर, मलेरिया मास सर्वे, घर-घर फीवर सर्वे का आयोजन किया गया। जिसमें मेडिकल टीम ने सभी बुखार पीड़ित रोगियों की मलेरिया जांच की। साथ ही ग्रामीणों को सभी तरह के स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किया। वही ग्रामीणों को घर-घर जाकर मलेरिया फैलने का कारण, लक्षण उपचार एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गई। लोगों को अपने घर के आसपास साफ सफाई रखने, प्रत्येक दिन मच्छरदानी लगाकर सोने, ताजा और गर्म खाना खाने, पानी को उबालकर ठंडा कर पीने, किसी को भी बुखार होने पर तुरंत अपने सहिया दीदी से संपर्क कर खून की जांच करवाने एवं किसी भी झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में ना पड़ने की सलाह दी।मौके पर उपस्थित पीएम जनमन टीम सपना कुमारी एएनएम मुन्ना ठाकुर एमटी डब्लू संबंधित गांव की सहिया संबंधित पीवीटीजी फैसिलिटेटर एवं अन्य स्वास्थ कर्मी मौजूद थे।

रांची। मंगलवार को पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, राँची स्थित सभागार में महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड के द्वारा सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, सभी क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक, सभी वरीय पुलिस अधीक्षक तथा राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर की जाने वाली प्रशासनिक तैयारियों के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड ने सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक एवं जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों से राज्य में त्योहारों के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने तथा प्रत्येक जिले में नियंत्रण कक्ष में 24X7 पुलिस पदाधिकारी / बल की प्रतिनियुक्ति करने, बलों का मोवेलाईजेशन करते समय पुलिस पदाधिकारी नियुक्त करने एवं प्रत्येक घटित घटना की सूचना पुलिस मुख्यालय के वरीय पदाधिकारियों एवं महानिदेशक नियंत्रण कक्ष, पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, राँची को देने का निर्देश दिया।
उन्होंने आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर सभी पूजा पंडालों (लाईसेंसी / गैर-लाईसेंसी) का सत्यापन करने, पंडालों में रोशनी की समुचित व्यवस्था करने, पब्लिक संबोधन सिस्टम की व्यवस्था करने एवं सी०सी०टी०वी० कैमरा लगाने सहित संवेदनशील पूजा पंडालों को चिन्हित कर कड़ी निगरानी रखते हुए पर्याप्त संख्या में बल/दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, अग्निशमन, आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था, पुलिस / इमरजेंसी सेवा नम्बर उपलब्ध कराने, आवश्यकतानुसार वॉलेंटियर (पुलिस-मित्र) रखने एवं आकस्मिकता की स्थिति से निपटने के लिए सभी सुरक्षात्मक उपाय किये जाने, जिलों में प्रतिनियुक्त बल को दंगा रोधी संसाधनों से लैस करते हुये सभी जगहों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने, सुरक्षा बलों के लिए भोजन/पानी/आवासन आदि की व्यवस्था करने, क्यू०आर०टी० को सजग रखने, आवश्यकतानुसार पुलिस हेल्पडेस्क बनाने एवं त्योहार के मद्देनजर अपेक्षित निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी पुलिस अधीक्षकों को सांप्रदायिक दंगों से संबंधित दर्ज कांडों, लंबित वारंट/कुर्की का निस्पादन करने, अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध छापामारी करने, जिला के संवेदनशील जगहों (Hot Spot) को चिन्हित करते हुए वैसे स्थानों से लगातार आसूचना संकलन करने, शांति समिति की बैठक करने एवं स्थानीय लोगों से लगातार सम्पर्क बनाये रखते हुए सघन गश्ती एवं चेकिंग करने का निर्देश दिया।
उन्होंने पूजा स्थलों तक जाने वाले पहुँच पथों पर समुचित ट्रैफिक व्यवस्था तथा भीड़-भाड़ वाले पंडालों के निकट रौशनीयुक्त एवं सुरक्षित पार्किंग की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया, ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा छिनतई जैसे अपराधों से भी बचा जा सके। कुछ जगहों से पूजा के नाम पर जबरन चन्दा वसूली की बाते भी सामने आती है उस पर भी रोकथाम करने एवं अवैध वधशाला एवं पशु कारोबारियों के उपर विशेष निगरानी रखते हुए विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण या आपत्तिजनक पोस्ट डालकर अथवा अफवाह फैला कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले उपद्रवियों पर विशेष निगरानी रखने, साथ ही त्योहारों के दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आने का निर्देश दिया गया।
दुर्गा-पुजा मूर्ति विसर्जन की तिथि एवं जुलूस मार्गों का सत्यापन करने, जुलूस मार्गों में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों एवं विवादस्पद क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखते हुए पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी/बलों की प्रतिनियुक्ति करने साथ ही जुलूस का वीडियोग्राफी / ड्रोन द्वारा सर्विलांस करने, डी० जे० / अन्य साउण्ड सिस्टम द्वारा उतेजक गानों के प्रयोग पर नियंत्रण करने, विसर्जन स्थल पर सुरक्षा का विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया। विजयादशमी के दिन विभिन्न स्थानों पर रावण दहन का कार्यक्रम में काफी संख्या में भीड़ खासकर महिला / बच्चों एवं बुर्जुगों की होती है। इस दौरान भीड़ नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी प्रकार के सुरक्षात्मक उपाय किए जाने की आवश्यकता है ताकि भीड़ में भगदड़ एवं विधि व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न न हो।
इस बैठक मे प्रिया दूबे, अपर पुलिस महानिदेशक, झा०स०पु०, झारखण्ड, प्रभात कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, विशेष शाखा, झारखण्ड, डॉ० माईकलराज एस०, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान, झारखण्ड, एस० कार्तिक, उप-महानिरीक्षक, झा०स०पु०, झारखण्ड, शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल, पुलिस उप महानिरीक्षक, विशेष शाखा, झारखण्ड, अमित रेणु, पुलिस अधीक्षक, अभियान, मूमल राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, झारखण्ड भौतिक रूप से एवं वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक, झारखण्ड, सभी वरीय पुलिस अधीक्षक, झारखण्ड एवं सभी पुलिस अधीक्षक, झारखण्ड ने भाग लिया।

रांची। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, राँची, मंजुनाथ भजन्त्री ने दिनांक- 16 सितंबर 2025 को समाहरणालय ब्लॉक-बी स्थित सभागार में आयोजित करमा मिलन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने एक साथ मिलकर करमा पर्व की खुशियों को साझा किया। यह समारोह हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता का एक जीवंत प्रतीक रहा।
इस समारोह में उप विकास आयुक्त राँची, सौरभ भुवनिया, अपर समाहर्ता राँची, रामनारायण सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राँची, राजेश्वर नाथ आलोक, विशिष्ट अनुभजन पदाधिकारी राँची, मोनी कुमारी, ITDA राँची, संजय भगत, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राँची, के. के. राजहंस, जिला नजारत उप समाहर्ता राँची, डॉ. सुदेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी राँची, अखिलेश कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी राँची, सारिका भगत, SAR राँची, मनीषा तिर्की, EDC, श्रीमती वंदना ज्योति कुजूर, कार्यापालक दंडाधिकारी जफर हसनात, सुश्री साइनी तिग्गा, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राँची, राजीव कुमार, जिला खनन पदाधिकारी राँची, अबु हुसैन सहित जिला प्रशासन के सभी संबंधित पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री ने कहा, "करमा पर्व हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ा एक अनमोल उत्सव है, जो हमें सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण और एक-दूसरे के साथ मिलजुल कर आगे बढ़ने का संदेश देता है। आज का यह समारोह हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत करने का एक शानदार उदाहरण है।"
समाहरणालय के कर्मचारियों ने अपनी कला के माध्यम से झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जीवंत कर दिया
कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य, संगीत और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। समाहरणालय के कर्मचारियों ने अपनी कला के माध्यम से झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जीवंत कर दिया, जिसे देखकर सभी उपस्थित लोगों में गर्व और उल्लास की भावना जागृत हुई। उपायुक्त ने कर्मचारियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि इन प्रदर्शनों ने न केवल हमारी संस्कृति को उजागर किया, बल्कि सामाजिक एकता को भी मजबूत किया।
पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने की प्रेरणा
उपायुक्त ने कहा कि करमा पर्व हमें अपनी जड़ों से जुड़े रहने और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा, "यह पर्व हमें सिखाता है कि हम अपनी परंपराओं को संजोए रखें और अगली पीढ़ियों तक इसे पहुंचाएं। हमारी सांस्कृतिक धरोहर हमें एक सूत्र में बांधती है और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देती है।"
इस समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखें और इसे भविष्य की पीढ़ियों तक पहुंचाने में योगदान दें
उपायुक्त ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के उत्साह और एकजुटता की सराहना की। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपनी इस समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखें और इसे भविष्य की पीढ़ियों तक पहुंचाने में योगदान दें।
मांदर की धुन से अपने आप को रोक नही पाए उपायुक्त
इस कार्यक्रम के दौरान ज़ब मांदर की धुन ज़ब गूंज रही थी, सब के पैर थिरक रहें थे, सभी इस आनंद में इतना खो गए की अचानक मांदर की धुन से अपने आप को रोक नही पाए उपायुक्त उन्होंने मांदर अपने गले में लटकाया और मांदर बजाने लगे, ज़ब उन्होंने मांदर बजाया तो उनके साथ जिला के तमाम वरीय पदाधिकारी एवं समाहरणालय कर्मी थिरकने लगे। ये दृश्य सबके मन को मोहने वाला रहा, जो सभी की यादों में हमेशा सुनहरी यादों का गवाह बनेगा। यह क्षण निश्चित रूप से सभी के लिए एक अविस्मरणीय और सुनहरी याद बनेगा।

सोनाहातु (रांची)। सोनाहातु थाना क्षेत्र के जाहिरडीह गांव में रविवार को एक हृदयविदारक घटना में 27 वर्षीय युवक प्रकाश महतो की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, प्रकाश अपने भैंस को चराने के लिए निकला था। इस दौरान भैंस अचानक तालाब में चली गई, जिसे बाहर निकालने के प्रयास में प्रकाश ने तालाब में छलांग लगा दी। तैरना न आने के कारण वह गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सोनाहातु थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजने की प्रक्रिया शुरू की।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही जमुदाग पंचायत समिति सदस्य रूप कुमार साहू भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही, सरकार से हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया।
घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक प्रकाश महतो का परिवार घटना से गहरे सदमे में है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है।

रांची। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि हम रिम्स को देश के बेहतरीन संस्थानों की श्रेणी में लाना चाहते हैं। यह तभी संभव है जब सभी जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी गंभीरता से अपनी भूमिका निभाएं। हर स्तर पर बदलाव लाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। रिम्स की व्यवस्था को बदलने के लिए मैं पूरी तरह गंभीर हूं। इस दिशा में मेरी लगातार मुख्यमंत्री जी से वार्ता होती रहती है और उनका मार्गदर्शन मुझे निरंतर मिल रहा है। बहुत जल्द रिम्स में एक बड़ा और व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा। थोड़ा समय जरूर लग सकता है, लेकिन बदलाव की बयार अब लोगों को दिखने लगी है और आने वाले समय में और भी ठोस कदम उठाए जाएंगे, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज और आधुनिक सुविधाएं मिल सकें।वह राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स (राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान), रांची में शनिवार को रिम्स शासी परिषद की महत्वपूर्ण बैठक में बोल रहे थे ।
निजी प्रैक्टिस पर होगी सख्त कार्रवाई
मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि सरकारी ड्यूटी के दौरान बाहर प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। MRI मशीन की खरीद प्रक्रिया को त्वरित गति देने का आदेश निदेशक को दिया गया है। ट्रॉमा सेंटर में खराब पड़े वेंटीलेटरों को बदलने/मरम्मत करने, बिल्डिंग की मरम्मत और साफ-सफाई को प्राथमिकता देने का भी निदेश दिया गया है।
अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि निदेशक को कई मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं और आने वाले समय में रिम्स में ठोस बदलाव नजर आएगा।
रिम्स निदेशक ने बैठक को सकारात्मक और परिणामदायक बताया और भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में रिम्स में व्यापक सुधार देखने को मिलेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगली बैठक 9 अक्टूबर 2025 को होगी, जिसमें शेष प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
बैठक में विभिन्न एजेंडों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। जिनमें:-
■ क्रय में देरी और उससे उत्पन्न समस्याएं
■ट्रॉमा सेंटर की सुविधाएं व खामियां
■रखरखाव व्यवस्था और खराब वेंटीलेटरों की स्थिति
■आवश्यक मशीनों की खरीद और उपयोग
■इलाज की वर्तमान स्थिति और सुधार की रूपरेखा
बैठक में विधायक सुरेश कुमार बैठा, अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, वित्त सचिव, रिम्स निदेशक, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति, रिनपास निदेशक,, प्रमंडलीय आयुक्त सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

रांची। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजंत्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राँची की संयुक्त अध्यक्षता में दिनांक-13 सितंबर 2025 को समाहरणालय ब्लॉक-बी स्थित सभागार में आगामी दुर्गापूजा पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर केन्द्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
आगामी दुर्गा पूजा उत्सव को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और समावेशी तरीके से मनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों पर चर्चा किया गया। बैठक में विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और समिति सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की, जिससे उत्सव की सफलता सुनिश्चित करने के लिए ठोस योजनाएं तैयार की गईं।
बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर अजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, प्रवीण पुष्कर, अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं विभिन्न दुर्गा पूजा समिति एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
पूजा समितियों के सुझाव
बैठक में पूजा समितियों के सदस्यों ने साफ-सफाई, जलापूर्ति, निर्बाध बिजली, महिला आरक्षियों की प्रतिनियुक्ति, पूजा पंडालों में बैरिकेडिंग, विसर्जन हेतु वाहनों की उपलब्धता आदि व्यवस्थाओं को लेकर सुझाव दिए।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी दुर्गा पूजा उत्सव को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और समावेशी तरीके से मनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों पर चर्चा किया गया। बैठक में विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और समिति सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की, जिससे उत्सव की सफलता सुनिश्चित करने के लिए ठोस योजनाएं तैयार की गईं।
दुर्गा पूजा, जो झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है, इस वर्ष 2025 में और भी भव्य रूप से मनाई जाएगी, लेकिन इसके साथ ही सामाजिक सद्भाव और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
शांति और सद्भाव बनाए रखना
समिति सदस्यों ने सभी पूजा समितियों को निर्देश दिए कि उत्सव के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों या विवादों से बचें। सोशल मीडिया पर फेक न्यूज को रोकने के लिए विशेष निगरानी टीम गठित की जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था
जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रमुख स्थलों में सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन सर्विलांस और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे।
यातायात और पार्किंग प्रबंधन
रांची शहर के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए प्लान तैयार किया गया। पूजा पांडालों के आसपास पार्किंग जोन निर्धारित किए जाएंगे ताकि आम जनता को असुविधा न हो।
समुदाय भागीदारी
विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों को आमंत्रित किया गया, ताकि उत्सव में सभी समुदायों की भागीदारी सुनिश्चित हो।केंद्रीय शांति समिति के एक प्रमुख सदस्य ने कहा, "दुर्गा पूजा न केवल धार्मिक उत्सव है, बल्कि यह सामाजिक एकता का प्रतीक भी है। हम सभी मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि 2025 का उत्सव यादगार और शांतिपूर्ण बने। प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा।
रांची जिला प्रशासन ने कहा यह बैठक दुर्गा पूजा की तैयारियों का एक महत्वपूर्ण कदम है। हम नागरिकों से अपील करते हैं कि वे सहयोग करें और किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करें।
उपायुक्त द्वारा निम्न निर्देश दिए गए
(1) दुर्गापूजा के दौरान विधि-व्यवस्था और लोगों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
(2) सभी पूजा समितियां बिजली के लोड, वायरिंग एवं फायर सेफ्टी की व्यवस्था सुनिश्चित कर संबंधित पदाधिकारी से एनओसी प्राप्त करें।
(3) असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रशासन जीरो टॉलरेंस अपनाएगा।
(4) पंडालों में सीसीटीवी कैमरे, वॉलिंटियर्स के आईडी कार्ड एवं यूनिफॉर्म की व्यवस्था करें।
(5) थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के पंडालों से निरंतर संपर्क में रहें, बिना पुलिस बल के कोई विसर्जन न हो।
(6) विसर्जन के वाहनों की फिटनेस जांच, चालक की पड़ताल एवं शराब सेवन पर कड़ी पाबंदी।
(7) संदिग्ध वस्तु मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।
(8) सर्वोत्तम समन्वय और सुरक्षा व्यवस्था करने वाली पूजा समिति को पुरस्कृत किया जाएगा।
(9) लाउडस्पीकर एवं डीजे का उपयोग नियमानुसार हो, ध्वनि प्रदूषण एवं आपत्तिजनक गीतों से परहेज किया जाए।
(10) पंडाल निर्माण के कारण यातायात बाधित न हो।
वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने निम्न निर्देश दिए
(1) पूजा समितियां प्रशासन की आंख, कान, नाक और पैर हैं, सहयोग से ही शांति व्यवस्था संभव है।
(2) बिजली की वायरिंग को हल्के में न लें, सुरक्षा सर्वोपरि है।
(3) प्रत्येक समिति अपने 5-5 वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण में भेजे और उनकी सूची स्थानीय थाना प्रभारी को सौंपे।
(4) सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश या वीडियो शेयर न करें, पुलिस कंट्रोल रूम को तत्काल सूचित करें।
(5) धर्म-संप्रदाय के नाम पर माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(6) पंडालों में महिला एवं पुरुषों के लिए अलग प्रवेश व्यवस्था, तोरण द्वार की स्वयं जांच और साफ छवि वाले युवाओं को वॉलिंटियर्स बनाने पर बल।
(7) महिला पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, समितियां महिला वॉलिंटियर्स भी नियुक्त करें।
बैठक अपर नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया कि समितियों के सुझावों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त भजंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन 24 घंटे जनता के सहयोग के लिए तत्पर है और सभी विभागीय पदाधिकारी पूजा समितियों के सुझावों पर अमल करेंगे।

साहेबगंज। शहरी क्षेत्र में बिना अनुज्ञप्ति संचालन किए जा रहे विवाह भवन, बैक्वेट हॉल, लॉज एवं हॉस्टल निर्माण अनुज्ञप्ति नियमावली 2013 के अनुपालन की समीक्षा हेतु आज जांच अभियान चलाया गया। इस जांच में कार्यपालक दण्डाधिकारी प्रमोद आनन्द तथा नगर परिषद प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर के विभिन्न होटलों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में –
1. होटल अतिथि पैलेस में कई प्रकार की त्रुटियां पाई गईं। होटल प्रबंधन को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर सभी त्रुटियों को सुधारने का निर्देश दिया गया।
2. होटल विराज पैलेस में भी कई खामियां पाई गईं। संबंधित प्रबंधन को नोटिस के माध्यम से 24 घंटे के भीतर सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि निर्धारित समयावधि में सुधार नहीं करने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

रांची। स्टोरी लाइन इंडिया और आर्टिस्टिक एलायंस के द्वारा दो सो से अधिक लोगों के साथ कई गणमान्य अतिथि के बीच रांची के सीसीएल क्लब, गांधीनगर में , नवरात्रि के आगमन से पहले ही माता दुर्गा के स्वागत में ,डांडिया प्रोग्राम का आयोजन बारे धूम धाम से किया ।जहां संयोजक साधना झा और सपना चटर्जी ने बताया कि चीफ गेस्ट के रूप में सोनाली भट्टाचार्य, वीवीआईपी गेस्ट के रूप में वसीम आलम व मेघा श्रीवास्तव,साथ में वीआईपी गेस्ट मै मुख्यरूप से बंदना उपाध्याय,सबीर हुसैन ,रिद्धिमा , अव्यंश, अवधेश ठाकुर , डॉ अटल पांडे , आशुतोष द्विवेद्वी,डेजी सिन्हा, नर्मता सोनी,मारिया ,ज्योति ,दुर्गा ,सोनल,नूरसत ,रीना गुप्ता,नविता लाल, शिव किशोर शर्मा, प्रेमशंकर मिश्रा, रमेश प्रसाद व अन्य मौजूद थे।
डांडिया कार्यक्रम का आयोजन
13 सितंबर को डांडिया प्रोग्राम का आयोजन में जिस तरह से सभी वर्ग के महिला पुरुष, बचे ने हिस्सा ले कर धूम धाम से शिरकत किया , निश्चय ही माता रानी का आगमन की उल्हास दिख गया।दुर्गा पूजा की धूम अभी से ही महिलाओं , पुरुषों के बीच डांडिया डांस के रूप में देख कर , लगा कि उत्साह दोगुना हो जाता है। अन्य भी कई तरह के भाव को संजोते हुए राजधानी रांची में इस बार एक खास आयोजन हुआ है। स्टोरी लाइन इंडिया और आर्टिस्टिक एलायंस के संयुक्त तत्वावधान मे डांडिया डांस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में महिलाओं के लिए मौज-मस्ती, नाच-गाना, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, गेम्स और डिनर की भी विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही सावन ग्लोरी अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।आयोजन को लेकर आयोजकों ने बताया कि यह एक ऐसा मंच रहा, जहां महिलाएं ,पुरुष सभी अपनी दिनचर्या और जिम्मेदारियों से अलग कुछ पल सिर्फ खुद के लिए जी है।स्टोरी लाइन इंडिया की फाउंडर साधना कुमर ने कहा कि हमारा आयोजन करने का उद्देश्य यही है कि हम सब मिलकर माता रानी के आगमन की खुशियों को बाटे, अभी से ही हमे नवरात्र के पर्व का बेसब्री से इंतजार है।खुद के लिए जीना सीखें, सावन के इस खूबसूरत मौके को खुलकर सेलिब्रेट करें। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्य गणमान्य लोगों को माता की प्रतिमा ,शैल , मोमेंटो दे कर सम्मानित भी किया गया।
वहीं, आर्टिस्टिक एलायंस की संस्थापक स्वपना चटर्जी ने कहा, दुर्गा पूजा का स्वागत डांडिया डांस के रूप में कर के हम लोग माता दुर्गा का आवाहन कर रहे हैं ,मां आओ इस बार और भी खुशियों से सब के घर को भर दो। इस कार्यक्रम के जरिए हम सबको एक ऐसा मंच दिए, जहां वे पूरी आज़ादी से खुशियां मना सकें।
कार्यक्रम की थीम भी बेहद आकर्षक है | इस खास मौके पर लायंस क्लब के द्वारा साधना झा कुमार और सपना चटर्जी को सम्मानित भी किया गया।इस प्रोग्राम के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी दी गई थी वसीम आलम को ,जिन्होंने अपनी टीम के साथ सारे प्रोग्राम को मैनेज किया गयाlकार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए सभी लोगों ने जम कर तारीफ किया ,कहा कि इस प्रोग्राम का हिस्सा बन कर बहुत खुशी हो रही है।आयोजकों की माने तो यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यादों का पिटारा रहा जिसे हर कोई अपने दिल में संजो कर ले जा रहा है।

रांची। आदिवासी मूलवासी मंच के बैनर तले गुरुवार को मोराबादी मैदान, रांची में भव्य करम मिलन समारोह का आयोजन किया गया यह आयोजन आदिवासी–मूलवासी समाज की अस्मिता और पहचान को सशक्त करने के साथ-साथ झारखंड की संस्कृति और परंपरा को जीवंत करने का संकल्प है।
समारोह में झारखंड की प्राचीन परंपराओं और रीति-रिवाजों को संजोते हुए कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
झारखंड के मशहूर कलाकार नितेश कच्छप और पवन राजा समेत कई बड़े कलाकार मंच पर अपनी प्रस्तुतियाँ दिए । विभिन्न खोड़ा दल अपनी संस्कृति व परंपरा को बचाने का संदेश दिए हैं।यह आयोजन पूरी तरह सामाजिक और सांस्कृतिक है, जिसका मकसद आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों और धरोहर से जोड़ना है।
पदाधिकारी एवं संरक्षक मंडली
अध्यक्ष – रंजीत टोप्पो
मुख्य संरक्षक – रमेश सिंह
संरक्षक – सोनू खलखो,
नरेश पहन (जिला अध्यक्ष, कांग्रेस)
संरक्षक – डॉ. कुमार राजा (महानगर जिला अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी)
कार्यकारी अध्यक्ष – सूरज टोप्पो
महासचिव – विक्की करमाली
कोषाध्यक्ष – मोहन तिर्की
उपाध्यक्ष – मिथलेश कुमार, अमित मुंडा
संगठन सचिव – ज्योत्स्ना केरकेट्टा
पदाधिकारी एवं सदस्यगण – सुरेश मिर्धा, राधा हेमाराम, नेहा हेमराम, अंजू तिर्की, ज्योति हेमराम, कृति महतो
अपील
आदिवासी मूलवासी मंच समाज के सभी लोगों से आग्रह करता है कि आज के इस भव्य करम मिलन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी और अपनी संस्कृति को सहेजने और आगे बढ़ाने में भागीदार बनें।





