
जामताड़ा। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में पु०नि० प्रशांत कुमार, पु०नि० अमृत कुमार राम, पु०अ०नि० बिनोद सिंह, स०अ०नि० ईश्वर मरांडी एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए करमाटाँड़ थानान्तर्गत बरियारपुर-कालाझरिया रोड के दक्षिण ग्राम मुर्गाबनी स्थित तालाब के पास में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर साईबर अपराध कारित करते हुए साईबर अपराधकर्मी
अकबर हुसैन, उम्र 40 वर्ष, पिता मरहूम अब्दुल जब्बार, ग्राम नावाडीह (टोला थंडारडीह), थाना करमाटाँड, जिला जामताड़ा को फर्जी मोबाईल, सिम, ए०टी०एम० कार्ड, आधार कार्ड, Indigo flight ticket, के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 61/25, दिनांक 16.09.2025, धारा 111(2) (b)/111(3)/111 (4)/317(2)/317(4)/317 (5)/318(4)/ 319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) Β.Ν.S 2023 & 66(B) (C) (D) IT.ACT & 42 (3)(e) TELECOMMUNICATIONS ACT 2023. के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त की संख्या 01
बरामद किये गये सामानों की विवरणी
(1) मोबाईल -02
(2) सिम कार्ड-377
(3) ए०टी०एम० कार्ड -03
(4) आधार कार्ड -01
(5) indigo flight ticket -01
अपराध शैली: साईबर अपराध के सिंडिकेट के रूप में ये लोग काम करते है जिसमें फर्जी सिम और ए०टी०एम० कार्ड फर्जी तरीके से लेकर खुद भी इस्तेमाल करते है तथा फिसिंग द्वारा साईबर अपराध करने वालो को 1,500-2,500 रू0 में बेचते है।
कार्यक्षेत्र मुलत: असम, पश्चिम बंगाल
आपराधिक इतिहासः-
प्राथमिकी अभियुक्त अकबर हुसैन, उम्र 40 वर्ष, पिता मरहूम अब्दुल जब्बार, ग्राम नावाडीह (टोला थंडारडीह), थाना करमाटाँड, जिला जामताड़ा के विरूद्ध साईबर अपराध थाना, जामताड़ा कांड़ थाना कांड संख्या 33/21, दिनांक 30.04.2021, धारा 414/419/420/467/468/471/120 (B) भा०द०वि० एवं 66 (B) (C) (D) आई०टी० एक्ट में आरोप पत्रित है।