
साहिबगंज। जिले के कॉलेज उप डाकघर के अभिकर्ताओं के परेशानी का आलम इस कदर बढ़ गया है कि अब पुरुष अभिकर्ताओं के बाद महिला अभिकर्ता भी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है कारण यह है कि कुछ महीनो से उप डाकपाल महोदय द्वारा अभिकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है साहिबगंज कॉलेज उप डाकघर के महिला अभिकर्ताओं ने खुलकर साहिबगंज कॉलेज उप डाकपाल और सहायक उप डाकपाल के व्यवहार को और असंतोषजनक बताया महिला अभिकर्ताओं का कहना है कि साहिबगंज कॉलेज आफ डाकघर ऐसी जगह पर स्थित है जहां पर चारों तरफ खुला जगह रहने के कारण अभिकर्ताओं को अपनी गाढीं कमाई को रोड पर खड़े होकर या यूं कहें खुले प्रांगण में लेनदेन करना पड़ता है इससे अभिकर्ताओं को यह आशंका रहती है की कही कुछ अनहोनी ना हो जाए जो की आरडीएफ अभिकर्ताओं एवं एफडी अभिकर्ताओं के लिए सुरक्षित नहीं है डाक विभाग के पत्र संख्या एफ114- 27/ 49 दिनांक 28/ 3/ 1951 और पत्र संख्या 30 13/ 74 दिनांक 1/7/ 1974 की अवहेलना है जबकि पहले ऐसा नहीं था साहिबगंज कॉलेज उप डाकघर में रकम का लेनदेन आर्ट बिल्डिंग में बने डाकघर के मुख्य दरवाजे से होती थी जो की सुरक्षा की दृष्टि कौन से अच्छा और सुरक्षित था एक बार प्रवर डाक अधीक्षकसंथाल परगना दुमका ने भी साहिबगंज उप डाकघर दौरे पर आए थे उसे समय इस समस्या को देखकर उन्होंने उप डाकपाल महोदय और सहायक डाकपाल महोदय से कहा था कि अभिकर्ता हमारे कर्मचारी हैं और आम जनता के लिए ही डाकघर है जब अभिकर्ता कार्य करने के लिए डाकघर आते हैं तो उनके पास कितनी बड़ी रकम होती है और ज्यादा होती है तो आप पूर्व की भांति डाकघर के मुख्य दरवाजे से इनका रकम ले लिया कीजिए परंतु उप डाकपाल महोदय और सहायक डाकपाल महोदय इस बात को भी अनदेखा कर रहे हैं डाक विभाग के एसबी ऑर्डर संख्या 12 / 2021 के आदेश अनुसार अप्रैल माह 2025 से एचडी रकम ₹20000 नकद से अधिक निवेश को चेक के माध्यम से होना सुनिश्चित किया गया है इसमें कई डाकघर अभिकर्ता या डाककर्मी sb7 निकासी फार्म का दुरुपयोग नहीं कर सके एवं खातेदारियों के रकम की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके अप्रैल माह 2025 से ही चेक लेने के लिए खाता धारी नया केवाईसी फॉर्म भरकर दे दिया है परंतु उनका सिग्नेचर अपडेट नहीं होने के कारण उन्हें चेक निर्गत नहीं किया जाता है इस बाबत जब अभिकर्ता उप डाकपाल महोदय से बात करते हैं तो वह ऊपर से बात करने का निर्देश देकर चुप हो जाते हैं महिला डाक अभिकर्ताओं से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि परेशानी तो बढ़ती ही जा रही है और समस्या का समाधान कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा है हम लोग वियोग की राशि बहुत मेहनत से एक-एक ग्राहकों के पास जाकर जमा राशि को इकट्ठा करते हैं उसके बाद हम डाकघर में जमा करते हैं जिससे कि सरकार को देश के विकास में योगदान का मार्ग प्रशस्त भी करते हैं परंतु हम अभिकर्ताओं का कोई ना ही देखने वाला है ना ही सुनने वाला है वहीं महिला अभिकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहां की अगर किसी एजेंट का कोई ग्राहक एजेंट की अनुपस्थिति में आ जाता है तो उप डाकपाल महोदय उनसे कहते हैं कि आप एजेंट से ना करा कर डायरेक्ट हमसे कराया इससे अभिकर्ताओं के रोजी-रोटी पर भी हमला हो रहा है वही एक तरफ अभिकर्ताओं ने कहा कि जब हम लोग बड़ी रकम को निवेश हेतु लेकर आते हैं तो वह बिना चेक नहीं होने के कारण निवेश नहीं होता है वही उप डाकपाल महोदय डायरेक्ट निवेश भी कर देते हैं यह बात समझ में नहीं आता है कि एक तरफ एजेंट के लिए नियम है और दूसरी तरफ उप डाकपाल महोदय के लिए नियम नहीं है वहीं महिला अभिकर्ताओं ने फिर आरोप लगाते हुए कहा की आरडी शेड्यूल जमा करने के लिए समय सीमा एक से डेढ़ घंटा निर्धारित कर दिया गया है जबकि ग्राहकों से राशि लेकर आने में परेशानी होती है और समय पर अगर राशि ना मिले तो वह समय सीमा के अंदर कैसे जमा करें साहिबगंज कॉलेज कैंपस उप डाकघर के प्रिंटर भी कई महीनो से कभी खराब रहता है कभी आधा अधूरा प्रिंट होता है अगर इस बाबत बात की जाती है तो वह उच्च अधिकारी से बात करने की बोल देते हैं और अगर ज्यादा शिकायत करते हैं तो वह खाताधारी को डाकघर बुलाते हैं और जब खाता धारी डाकघर आते हैं तो उप डाकपाल महोदय और सहायक डाकपाल महोदय उनसे कहते हैं आप अभिकर्ताओं के फेर में ना रहे और अभिकर्ताओं के खिलाफ ड़कते हैंपिछले माह जुलाई 2025 में 10 दिनों तक साहिबगंज कॉलेज आफ डाकघर में काम बंद था उन दिनों हम अभिकर्ता रकम लेकर साहिबगंज कॉलेज डाकघर ए और जा रहे थे साहिबगंज कॉलेज उपडाकघर में डाकपाल घर में और उप डाकपाल सभी प्रकार का नोटिस अपने डाकघर की खिड़कियों पर चिपकाते हैं लेकिन डाकघर का काम कब से कब तक बंद रहेगा इसका कोई नोटिस नहीं चिपका पाते हैं जिससे हम अभिकर्ताओं को बहुत परेशानी होती है साहिबगंज कॉलेज उप डाकघर के कर्मचारी इस नोटिस को चिपकाते हैं जिससे उन्हें लाभ हो और अभिकर्ताओं का लाभ से उन्हें कोई मतलब नहीं है वही अभिकर्ताओं ने कहा कि अगर आप लोग ज्यादा नियम कानून समझाइयेगा तो हम आपकी एजेंसी को रद्द कर देंगे और मिस बिहेवियर का चार्ज लगवा देंगे इस बाबत साहिबगंज कॉलेज उप डाकघर के अभिकर्ताओं ने इसकी एक प्रतिलिपि उपायुक्त महोदय साहिबगंज झारखंड डायरेक्टर जनरल डाक भवन नई दिल्ली राष्ट्रीय बचत संस्थान वित्त मंत्रालय नई दिल्ली भारत सरकार मुख्य डाक अधीक्षक झारखंड परिमंडल रांची झारखंड प्रवर डाक अधीक्षक संथाल परगना प्रमंडल दुमका झारखंड राष्ट्रीय अल्प बचत कार्यपालक पदाधिकारी साहिबगंज झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ झारखंड राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ जिला इकाई साहिबगंज को भी सूचना प्रेषित कर दिया गया है इसमें रवीना तिवारी रीता गुप्ता कल्पना सिंह रेखा देवी रीना रानी नूतन कुमारी श्वेता कुमारी मिक्की कुमारी सहित बहुत से महिला अभिकर्ताओं ने अपनी बात को रखा।