रांची।  नगर पुलिस अधीक्षक पारस राणा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 04/10/2025 को रात्री में करीव'-11-12 बजे डोरण्डा थाना अर्न्तगत सत्यभामा अपार्टमेन्ट के बाहर चार पाँच अज्ञात अपराधियों द्वारा दहशत फैलाने की नियत से हवाई फायरिंग कर सोशल मिडिया में वायरल किया गया था। इस संदर्भ में डोरण्डा सं0-302/2025, दि०-05/10/2025 से धारा-111(2)(b)/111(3) Β.Ν.S & 27 Arms Act. के अर्न्तगत कांड दर्ज किया गया था। दिनांक-17/10/2025 को रात्री करीवः-12:30 बजे पु०नि० सह थाना प्रभारी डोरण्डा के द्वारा दुरभाष के माध्यम से सूचना दिया गया कि सत्यभामा अपार्टमेन्ट के बाहर फायरिंग करने वाले संदिग्ध अपराधी अनगडा की ओर से बी०आई०टी० मेसरा ओ०पी० अन्र्तगत नेवरी गोलचक्कर की ओर से किसी अपराधिक घटना को अजाम देने के लिए जा रहे है। इस संदर्भमें वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए छापामारी दल का गठन किया गया और रिंग रोड स्थित स्वर्ण रेखा नदी पूल के पास वाहन चेकिंग के कम में दो स्पोर्टस बाईक सवार चार युवकों को घेराबन्दी कर पकडा गया जिसे जाँच करने पर उक्त चारो के पास से दो लोडेड पिस्टल एंव गोली बरामद किया गया, पुछताछ करने पर चारों युवकों के द्वारा सुजीत सिन्हा गिरोह और कोयलांचल शांति सेना (K.S.S) का सकिय सदस्य बतलाया गया एंव उनके द्वारा उक्त गिरोह के लिए काम करना तथा शहर के कारोबारियों एंव व्यापारियों से रंगदारी की माँग करने की बात बताये। रंगदारी नहीं मिलने पर भय बनाने एंव जान से मारने की नीयत से उनके घर या प्रतिष्ठान या आसपास गोली चलाकर दहशत पैदा करने की बात स्वीकार की गई है। उक्त चारों के निशानदेही पर और तीन सदस्यों की गिरफ्तारी की गई है एंव उनके पास से 09 एम०एम० की कुल-06 गोली बरामद की गई है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त दो अपाची मोटरसाईकिल, एक स्वीफ्ट डीजायर कार एंव कुल-09 मोबाईल बरामद की गई है। उक्त अपराधियों बताये अनुसार गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही हैं। उक्त घटना के संबंध में बी०आई०टी० मेसरा (सदर) थाना कांड सं0-506/2025, दि0-17/10/2025, धारा-317 (5)/111(3)/111(4) B.N.S & 25(1-b)a/26/35 Arms Act.& 25(6)/25(7) Arms Act (Amedment) दर्ज की गई है एंव उक्त कांड में गिरफ्तार सभी 07 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
उक्त प्रतिवेदित कांड के अनुसंधान के कम में आज दिनांक-17/10/2025 को कुल -07 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है। जिनका नाम पता निम्नवत है:-
1. जितेश कुमार उर्फ पीटर उम्र-25 वर्ष, पिता-राजेश मल्होर, पता-करमटोली अहीरटोली, थाना- लालपूर, जिला-रॉची
2. संतोष मिश्रा उर्फ तीरू, उम्र-30 वर्ष, पिता-त्रिवेणी मिश्रा, पता-केतारी बगान, बनेश्वर नगर, थाना- चुटिया, जिला-रॉची
Scanned with OKEN Scanner
3. मंयक कुमार उर्फ रिषु महतो, उम्र-20 वर्ष, पिता-मनोज प्रसाद, पता-मकचंद टोली, थाना-चुटिया, जिला-रॉची
4. राजू महतो उम्र-25 टोली, थाना-चुटिया, जिला-रॉची बर्ष, पिता-स्व० महावीर महतो, पता-मचकुंद
5. प्रिन्स मिश्रा, उम्र-19 बर्ष, पिता रामनरेश मिश्रा, पता-संग्रामपूर बोरेया, थाना-कॉकें, जिला-रॉची
6. सुमीत वर्मा उर्फ गोलू, उम्र 27 बर्ष,पिता-प्रदीप वर्मा, पता-बसई टोली, चटकपूर, थाना-रातू जिला-रॉची
7. अभिषेक कुमार राम उर्फ गोलू, उम्र-25 वर्ष, पिता-प्रकाश राम, पता-करगटोली अखडा, थाना-लालपूर, जिला-रॉची
बरामद समानों का विवरण:-
1. देशी पिस्टल-02 अदद,
2. 09 एम०एम० की गोली-06 अदद,
3. 7.65 एम०एम० की गोली 17 अदद,
4. मोटरसाईकिल-04 अदद,
5. कार-01 अदद,
6. मोबाईल-08 अदद,
छापामारी दलः-
1. पुलिस उपाधीक्षक सदर, संजीव कुमार बेसरा।
2. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सदर  कुलदीप कुमार
3. पु०अ०नि० सह ओ०पी० प्रभारी, मेसरा, अजय कुमार दास।
4. पु०अ०नि० सह थाना प्रभारी खेलगांव, अभिषेक राय,
5. पु०अ०नि० बसंत कुमार, मेसरा ओ०पी०
6. स०अ०नि० शाह फैसल, प्रभारी तकनीकी शाखा,रॉची
7. स०अ०नि० संतोष कुमार सिहं, मेसरा ओ०पी० 
8. स०अ०नि० रामविनय राम, मेसरा ओ०पी० 
9. स०अ०नि० अंजय कुमार, मेसरा ओ०पी०
10. हवलदार-322 सम्मेलन लुगून, रिजर्व गार्ड मेसरा ओ०पी०।
11. आरक्षीः- अजमत असारी, तकनीकी शाखा, रॉची
12. आरक्षीः-1167 अगस्टीन बाडा, रिजर्व गार्ड मेसरा ओ०पी०
13. आरक्षीः-2366 नीमाई कुमार ओझा
14. वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के क्यू०आर०टी० टीम।