साहिबगंज। जिला अंतर्गत सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के लिए वर्ष 2025 का वार्षिक भौतिक सत्यापन 13 एवं 14 दिसंबर, 2025 को आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में सभी अनुज्ञप्तिधारियों को अनिवार्य रूप से निर्धारित तिथियों पर उपस्थित होकर सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है।
शस्त्रधारकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए थाना क्षेत्रवार सत्यापन स्थल निर्धारित किए गए हैं, जहां संबंधित क्षेत्र के लाइसेंसधारी अपने-अपने शस्त्र, अनुज्ञप्ति बुक एवं पहचान पत्र के साथ उपस्थित होकर सत्यापन कराएंगे।
यदि कोई अनुज्ञप्तिधारी किसी कारणवश 13 दिसंबर को उपस्थित नहीं हो पाता है, तो उसे 14 दिसंबर 2025 को अनिवार्य रूप से सत्यापन कराना होगा।
थाना अनुसार भौतिक सत्यापन स्थल व तिथि
साहिबगंज नगर थाना – 13 व 14 दिसंबर – नगर थाना परिसर
जिरवाबाड़ी थाना – 13 व 14 दिसंबर – जिरवाबाड़ी थाना परिसर
मुफस्सिल थाना – 13 व 14 दिसंबर मुफस्सिल थाना परिसर
मिर्जाचौकी थाना – 13 व 14 दिसंबर मिर्जाचौकी थाना परिसर
बोरियो थाना – 13 व 14 दिसंबर बोरियो थाना परिसर
तालझारी थाना – 13 व 14 दिसंबर तालझारी थाना परिसर
तीनपहाड़ थाना – 13 व 14 दिसंबर तीनपहाड़ थाना परिसर
राजमहल थाना – 13 व 14 दिसंबर राजमहल थाना परिसर
राधानगर थाना – 13 व 14 दिसंबर राधानगर थाना परिसर
बरहरवा थाना – 13 व 14 दिसंबर बरहरवा थाना परिसर
कोटालपोखर थाना – 13 व 14 दिसंबर – कोटलपोखर थाना परिसर
रांगा थाना – 13 व 14 दिसंबर – रांगा थाना परिसर
बरहेट थाना – 13 व 14 दिसंबर – बरहेट थाना परिसर
महत्वपूर्ण निर्देश
सभी शस्त्रधारी अपने साथ शस्त्र, शस्त्र अनुज्ञप्ति बुक एवं पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लाएं।समय पर भौतिक सत्यापन नहीं कराने की स्थिति में अनुज्ञप्ति के नवीनीकरण में बाधा उत्पन्न हो सकती है।सुरक्षा मानकों के पालन हेतु सभी अनुज्ञप्तिधारियों से सहयोग की अपेक्षा की गई है।