FOLLOW US ON
Breaking News राजनीतिक दलों पर भी लागू हो POSH ऐक्ट | बिहार विधानसभा चुनाव 2025, दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया जारी | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण 6 नवंबर दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा वोटिंग | जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने किया दावा कहा जदयू को 25 से 35 सीट आएगी | बिहार विधानसभा को लेकर महागठबंधन खींच तान जारी मुकेश साहनी की मांग को राजद ने किया खारिज | पंजाब में डीआईजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सीबीआई ने डीआईजी के पास 5 करोड़ रु सहित अन्य चीज की जप्त किया गिरफ्तार | लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने किया महुआ विधानसभा सीट से नामांकन | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 महागठबंधन के घटक दल VIP पार्टी को मिली 15 विधानसभा की सीट | बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज कांग्रेस ने जारी की 48 उम्मीदवारों की सूची | बिहार विधानसभा का दो चरणों में होगा चुनाव गिनती 14 नवंबर |
हाईवे और पोकलेन जलाने का मामले में 7 अभियुक्त गिरफ्तार
September 9, 2025 | 195 Views
हाईवे और पोकलेन जलाने का मामले में 7 अभियुक्त गिरफ्तार

हजारीबाग । चरही थाना अंतर्गत नॉर्थ तापिन स्थित सीसीएल की आउटसोर्सिंग कम्पनी आर.के.एस. सीपीएल के व्यू प्वाइंट पर अज्ञात लगभग 08-10 अपराधियों द्वारा पेट्रोल छिड़ककर कम्पनी के 03 हाईवा एवं 03 पोकलेन (कुल 06 वाहन) को आग लगा दिया गया था। इस संदर्भ में सुरक्षा प्रभारी निलेश कुमार (उम्र 38 वर्ष, पिता-स्व. राम औतार राम, ग्राम-के.बी. गेट कॉलोनी, कुज्जू, थाना-कुज्जू ओपी, जिला-रामगढ़) के आवेदन पर चरही थाना कांड संख्या-85/25, दिनांक-24.08.2025, धारा-191(2)/191(3)/190/109(1)/115(2)/117(2)/324(5)/352/351(2)/111/113/61(2) BNS तथा 17 CLA Act के तहत मामला दर्ज किया गया था।

इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर एवं विष्णुगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष अन्वेषण टीम (SIT) का गठन किया गया था। दिनांक- 09.09.2025 की रात्रि को पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि चरही थाना क्षेत्रांतर्गत तापिन नॉर्थ 44 नंबर जंगल में कुछ अपराधकर्मी एकत्र होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी टीम द्वारा छापामारी अभियान संचालित किया गया। 


छापामारी के क्रम में निम्नलिखित 07 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया—

1. इमदाद रजा, उम्र 21 वर्ष, पिता गुलाम रब्बानी, ग्राम तापिन पारटांड, थाना चरही, जिला हजारीबाग।
2. सचीन कुमार रविदास, उम्र 24 वर्ष, पिता स्व. रामवृक्ष रविदास, ग्राम कांको, पोस्ट चंदवारा, जिला कोडरमा।
3. अफसर वारिस, उम्र 21 वर्ष, पिता मो. असगर, ग्राम पिपरा, थाना चरही, जिला हजारीबाग।
4. छोटन कुमार रविदास, उम्र 22 वर्ष, पिता महादेव रविदास, ग्राम चुटियारो, थाना तिलैया डैम, जिला कोडरमा।
5. साहिल रजा, उम्र 18 वर्ष, पिता इम्तियाज अंसारी, ग्राम कजरी, थाना चरही, जिला हजारीबाग।
6. गणेश यादव, उम्र 20 वर्ष, पिता महेन्द्र यादव, ग्राम चन्द्रघट्टी, थाना तिलैया डैम ओपी, जिला कोडरमा।
7. सुनिल कुमार दास, उम्र 29 वर्ष, पिता सोहन दास, ग्राम कांको, थाना तिलैया डैम ओपी, जिला कोडरमा।

गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में दिनांक-24.08.2025 को सीसीएल के उक्त व्यू प्वाइंट पर 06 वाहनों को आग लगाने की घटना को स्वीकार किया। साथ ही, इन्होंने दिनांक-10.02.2025 को चरही थाना क्षेत्रांतर्गत चलिया टॉड जंगल में 03 ट्रैक्टर जलाने की घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी, जिसके संबंध में चरही थाना कांड संख्या-15/25 दर्ज है।

बरामदगी

1. जिन्दा गोली- 06 पीस
2. चाकू 03 पीस
3. टी०पी०सी० का पर्चा 07 पीस जिसमें निर्देशक गुरुदेव अंकित है।
4. बोलेरो नियो - 01 पीस, जिसमें डैसबोर्ड में 22 पीस टी०पी०सी० का टंकित लेटरपैड
5. मोबाइल-06 पीस ।

 


September 9, 2025 | 196 Views
September 9, 2025 | 196 Views
September 9, 2025 | 196 Views
September 9, 2025 | 196 Views
September 9, 2025 | 196 Views
September 9, 2025 | 196 Views
September 9, 2025 | 196 Views
September 9, 2025 | 196 Views
September 9, 2025 | 196 Views
September 9, 2025 | 196 Views