FOLLOW US ON
Breaking News राजनीतिक दलों पर भी लागू हो POSH ऐक्ट | बिहार विधानसभा चुनाव 2025, दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया जारी | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण 6 नवंबर दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा वोटिंग | जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने किया दावा कहा जदयू को 25 से 35 सीट आएगी | बिहार विधानसभा को लेकर महागठबंधन खींच तान जारी मुकेश साहनी की मांग को राजद ने किया खारिज | पंजाब में डीआईजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सीबीआई ने डीआईजी के पास 5 करोड़ रु सहित अन्य चीज की जप्त किया गिरफ्तार | लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने किया महुआ विधानसभा सीट से नामांकन | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 महागठबंधन के घटक दल VIP पार्टी को मिली 15 विधानसभा की सीट | बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज कांग्रेस ने जारी की 48 उम्मीदवारों की सूची | बिहार विधानसभा का दो चरणों में होगा चुनाव गिनती 14 नवंबर |
जेनरिक टर्मिली फाउंडेशन (GFF) की ओर से कार्यशाला का आयोजन
October 16, 2025 | 176 Views
जेनरिक टर्मिली फाउंडेशन (GFF) की ओर से कार्यशाला का आयोजन

रांची। जेनरिक टर्मिली फाउंडेशन (GFF) की ओर से बुधवार को एस.एन. रोड स्थित सभागार में रांची जिले के ड्रग इंस्पेक्टरों और थोक दवा विक्रेताओं की संयुक्त कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रतिबंधित कफ सिरप की बिक्री पर रोक, औषधि गुणवत्ता मानक, और जीएसटी अनुपालन से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।बैठक में उपस्थित ड्रग इंस्पेक्टरों ने दवा विक्रेताओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिन कफ सिरपों के सैंपल जांच में गुणवत्ता मानकों से कम पाए गए हैं या जिन पर उपभोक्ताओं की शिकायतें मिली हैं, उनकी बिक्री तुरंत बंद की जाए। ऐसे उत्पादों को संबंधित थोक विक्रेताओं या कंपनियों को तत्काल वापस किया जाए। वहीं, जिन सिरपों पर कोई शिकायत नहीं है, उनकी बिक्री चिकित्सकीय परामर्श के आधार पर ही की जा सकती है।

ड्रग इंस्पेक्टरों ने यह भी स्पष्ट किया कि बिना चिकित्सक की सलाह के किसी भी कफ सिरप की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। इसके साथ ही जीएसटी दरों में हाल ही में किए गए संशोधन का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया। पहले 12 प्रतिशत जीएसटी लागू था, जिसे घटाकर अब 5 प्रतिशत कर दिया गया है। अतः सभी दवा दुकानदारों को नए मूल्य निर्धारण के अनुरूप बिक्री करनी होगी।

कार्यशाला के दौरान यह भी बताया गया कि जिन कफ सिरपों के सैंपल जांच में असफल पाए गए हैं, उनमें कोल्ड रिलीफ, रिफ्रेसस टीआर और रिलीफ सिरप शामिल हैं। इन उत्पादों में औषधीय तत्व मानक मात्रा से कम पाए गए हैं। ड्रग विभाग ने इन सिरपों की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया है।

दवा दुकानदारों ने बैठक में भरोसा दिलाया कि वे सभी प्रतिबंधित सिरपों को बाजार से वापस मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं।

कार्यशाला में ड्रग इंस्पेक्टर राजीव एक्का, अमित कुमार, अरूप रत्ना साहा, अर्चना खालको और एम.डी. रब्बानी उपस्थित रहे।

वहीं दवा विक्रेताओं की ओर से प्रार्थना एजेंसी (अध्यक्ष), सत्यम मेडिकल एजेंसी (सचिव), अजय मेडिकल एजेंसी (रांची जोन अध्यक्ष), न्यू पायनियर फार्मा (जोन सचिव), शुभम एजेंसी (कोषाध्यक्ष) सहित श्याम भंडार, जेनरीको बी.आर. इंटरप्राइजेज, ब्रजेश चौबे, बी.आर. ड्रग एजेंसी , आर.पी.एम. डिस्ट्रीब्यूटर, स्वस्तिक मेडिको, श्री रानी सती ड्रग, संजीवनी ड्रग, न्यू डीएस आर.के. एजेंसी और श्रीराम मेडिकल एजेंसी के प्रतिनिधि शामिल हुए।


October 16, 2025 | 177 Views
October 16, 2025 | 177 Views
October 16, 2025 | 177 Views
October 16, 2025 | 177 Views
October 16, 2025 | 177 Views
October 16, 2025 | 177 Views
October 16, 2025 | 177 Views
October 16, 2025 | 177 Views
October 16, 2025 | 177 Views
October 16, 2025 | 177 Views