प्रमंडल स्तरीय युवा महोत्सव में जिले के दो प्रतिभागी रहे प्रथम एवं एक को पांचवा स्थान

साहेबगंज। खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय,झारखंड, रांची के निर्देश के आलोक में जिला खेल कार्यालय दुमका के तत्वाधान में आज दुमका के इंडोर स्टेडियम में प्रमंडल स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें संथाल परगना के सभी जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
जिले से खुशी लाल पंडित ने युवा सांसद एवं विकास कुमार पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे। वहीं भाषण में स्नेहा कुमारी पांचवा स्थान पर रही।*
विजेता प्रतिभागियों को 10-10 हजार तथा पांचवे स्थान पर रही प्रतिभागी को 2 हजार रूपए नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खुशी लाल पंडित एवम विकास कुमार राज्य स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम, रांची के लिए अहर्ता हासिल कर लिया।
इस उपलब्धि पर उपायुक्त राम निवास यादव,उपविकास
आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार,जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी,राजमहल मॉडल कालेज के प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह, खेल प्रशिक्षक योगेश यादव, अशोक कुमार समेत जिले वासियों ने बधाई दी।