तीन दिवसीय पहाड़िया फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न,एफ सी मिलान पतना, साहेबगंज बना विजेता

साहेबगंज। पहाड़िया युवा संगठन एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में 16 जून 18 जून तक सिदो-कान्हू स्टेडियम में तीन दिवसीय आदिम जनजाति पहाड़िया फुटबॉल प्रतियोगिता का आज समापन हो गया ।
मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ,जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, ज़िला खेलकूद संघ सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, कोच योगेश प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
इस क्रम में उप विकास आयुक्त ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए उन्हें प्रतियोगिता में अच्छा करने हेतु प्रेरित किया।साथ ही कहा कि आदिम जनजाति के युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल 16 टीमों में साहिबगंज सहित गोड्डा व पाकुड़ की टीम भी है। बेहतर प्रदर्शन करने वालों को जिला व राज्य स्तर पर खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। जल्द ही इस संबंध में आदिम जनजाति के लिए अलग से प्रतियोगिता आयोजित कराने पर विचार किया जाएगा।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सिमोन मालतो, शिवचरण मालतो, महेश मालतो, बेजामिन मालतो, सुरजा पहाड़िया, अनिल मालतो, चंदन पहाड़िया आदिम जनजाति खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की और कहा कि खिलाड़ियों के साथ उनकी असीम शुभकामना है तथा कहा कि पहाड़िया गांव से आने वाले ये सभी खिलाड़ी सफलता के शिखर तक जाएं।
मैच में रेफ़री की भूमिका शेखर वर्मा, विनोद साह व मनोज कुमार ने किया। मौके पर पहाड़िया युवा संगठन के सदस्य बेंजामिन मालतो व अन्य मौजूद थे।