एकल अभियान द्वारा 7- 8 जनवरी को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन,राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

रांची। एकल अभियान के द्वारा 7 से 8 जनवरी को होने वाले दक्षिण झारखंड संभाग प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जहां जहां कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए एकल अभियान के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन ने बताया कि रांची स्थित खेल गांव में 7 से 8 जनवरी को दक्षिण झारखंड के लगभग 12 जिलों से संबंधित 4000 गांव से 375 बच्चे को विभिन्न खेलों के लिए चयनित किया गया है। जो विभिन्न खेल की प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे और उनमें से जो विजेता बच्चे चयनित किए जाएंगे उसे फरवरी में आयोजित, राष्ट्रीय खेल सहभागिता जो लखनऊ में आयोजित होगी उसमें वह अपना भाग लेगे और वहां पर जो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर विजेता घोषित किए जाएंगे उन सभी खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया अपनी देखरेख में प्रशिक्षित करेगा और उसके बाद देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे। वही खेल के आयोजन में रेखा जैन, रमेश धरणीधरका, दीपक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, विशेष केडिया सहित अन्य कार्यकर्ता भूमिका निभा रहे हैं । वही जो कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे उसका उद्घाटन झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस के द्वारा उद्घाटन किया जाएगा साथ ही मौके पर कई बड़े अतिथि उपस्थित रहेंगे।