सिमडेगा से 5 खिलाड़ियों का चयन, गुवाहाटी में खेलो इण्डिया में लेगी भाग

सिमडेगा। जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की 4 खिलाड़ी आरती बरवा, बिनीता कुमारी, सरिता कंडुलना जो कि उर्सलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय से और बिनीता कुमारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से इन सभी का चयन झारखंड टीम में किया गया है। स्मिता खेलो इंडिया प्रतियोगिता में सिमडेगा जिले की सचिव पूजा नायक का चयन निर्णय टिम ( national judge)के लिए हुआ है।पूजा नायक और चारो खिलाड़ी एक दिसंबर से तीन दिसंबर तक गोहाटी में अयोजित पूर्व जोन खेलो इंडिया महिला लीग में भाग लेंगे, इनके चयन से झारखंड योगासन संघ के अध्यक्ष संजय सिंह,महासचिव बिपिन कुमार पांडे, सिमडेगा जिला योगासन खेल संघ की अध्यक्ष करुणा देवी उपध्याक्ष कुवंर गोप सचिव पूजा नायक जिला संवादप्रभारी मंजुला कुमारी , सिस्टर फुलरिडा डुंगडुंग, वेदप्रकाश गोप, रविकांत प्रसाद, अंकित केशरी, जयप्रकाश गोप, रिसमाला देवी, खुशी कुमारी, सरस्वती देवी, मोनिका मिंज, सरोज देवी सहित अन्य लोगो ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।