अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में री यूनाइटेड टीम विजय

साहिबगंज। सिदो-कान्हू स्टेडियम में बुधवार को ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वधान में अंडर-16 ज़िला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला री-यूनाइटेड क्लब बनाम जवाहर नवोदय विद्यालय के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम 19.1 ओवर में 117 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। सोनू कुमार ने 22 व अमित कुमार ने 21 रन की पारी खेली। री-यूनाइटेड के गेंदबाज आकाश ने 3 व केशव ने 2 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी री-यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ने 16.1 ओवर में 8 विकेट पर 119 रन बना कर मैच जीत लिया।वहीं सचिन ने 47 व संतोष ने 23 रनों की पारी खेली। जवाहर नवोदय के गेंदबाज सोनू उरांव ने 3 व प्रविन्द कुमार ने 3 विकेट लिया। मैच में अंपायरिंग मो अशफ़ाक़ आलम, प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा व स्कोरिंग सागर सुमन ने किया। पुरस्कार वितरण समारोह में उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, ज़िला खेल पदाधिकारी अमित कुमार को जिला क्रिकेट संघ की ओर से बुके देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने फाइनल मैच में मैन ऑफ दी मैच घोषित किये गए री-यूनाइटेड के खिलाड़ी सचिन कुमार को पुरस्कृत किया। वहीं टूर्नामेंट में बेस्ट बैट्समैन का खिताब पीयूष गुप्ता, बेस्ट बॉलर का खिताब अमित राज व मैन ऑफ दी सीरीज का खिताब अमूल कुमार को दिया गया। अतिथियों ने रनर टीम जवाहर नवोदय विद्यालय व विनर टीम री-यूनाइटेड को ट्रॉफी व प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया। मौके पर जेएससीए डिस्ट्रिक्ट सब कमिटी चेयरमैन चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, डॉ विजय, संतोष सिंह, डॉ तुफैल अहमद, गोपाल चोखानी, ज़िला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा, जय किशन शर्मा, जय प्रकाश सिन्हा, एनआईएस कोच योगेश प्रसाद यादव, अशोक साहनी, अमित तिवारी राकेश गुप्ता, चतुरानंद पांडेय, राकेश गुप्ता, राकेश रोशन, अभिषेक, राजकुमार, रवि, सुधांशु, शामिल थे।