हूल दिवस के अवसर पर 30 जून को पचकठिया से भोगनाडीह तक सिदो-कान्हू क्रॉस कंट्री दौड़ की तैयारी पूरी
.jpg)
साहेबगंज। पर्यटन,कला,संस्कृति,खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड,रांची एवम जिला प्रशासन,साहेबगंज के तत्वाधान में हूल दिवस के अवसर पर 30 जून को प्रातः 7:00 बजे *पचकठिया शहिद स्थल से सिदो-कान्हू जन्म स्थली भोगनाडीह पार्क,बरहेट तक* पुरुष वर्ग के लिए राज्य स्तरीय *सिदो-कान्हू क्रॉस कंट्री दौड़* का आयोजन किया गया है। जिसको उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक समेत जिले के वरीय पदाधिकारी हरी झंडी दिखाकर दौड़ को करेगें रवाना।*
प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को क्रमशः प्रथम से पांचवा तक क्रमश 42 ईंच, 32 ईंच के स्टैंडर्ड कंपनी के एल.सी.डी.टीवी छठा से आठवां तक साईकिल नवा से 20 तक को ट्रैक सूट 21 से 30 तक के प्रतिभागी को टी शर्ट, मेडल, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा ।
विजेता खिलाड़ियों को हूल दिवस 30 जून को भोगनाडीह मुख्य समारोह में माननीय मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
जिला प्रशासन, साहेबगंज राज्य के युवाओं से अपील करती है आप अधिक से अधिक संख्या में इस हूल दिवस के अवसर पर *सिदो-कान्हू क्रॉस कंट्री दौड़* में भाग लेंगे के लिए पचकठिया शहीद स्थल, बरहेट,साहेबगंज पधारें।