प्रथम झारखंड राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में नीरज,शिवम ने स्वर्ण सुहाना ने जीता रजत पदक

साहेबगंज। झारखंड राज्य एथलेटिक्स एसोसियेशन, रांची एवं बोकारो जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वधान में 15 से 16 जुलाई तक बोकारो के चंदन क्यारी स्पोर्टस कांप्लेक्स में आयोजित प्रथम झारखंड राज्य स्तरीय जूनियर अंडर 18,20 वर्ष आयु वर्ग बालक,बालिका चैंपियनशिप में साहेबगंज जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वधान में भाग लेते हुए जेवलिन थ्रो में नीरज कुमार यादव ने 18 वर्ष आयु वर्ग, शिवम कुमार ने 20 वर्ष आयु वर्ग में स्वर्ण पदक एवं बालिका 18 वर्ष आयु 400 मीटर दौड़ में सुहाना प्रवीन ने रजत पदक जीता। ज्ञातव्य हो जिले से कुल 10 एथलीट भाग ले रहे थे अन्य एथलीटों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।
इस मौके पर चंदन क्यारी में कोच योगेश यादव, अशोक कुमार टीम मैनेजर निमाइ चौधरी तकनीकी पदाधिकारी मनोज कुमार उपस्थित थे*
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिले के उपायुक्त राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव माधव चंद्र घोष, कल्याण श्रीवास्तव, संतोष टिंकू समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी।