13 वा मतदाता दिवस पर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन,राम बेसरा एवं पिंकी कुमारी बने विजेता

साहेबगंज।13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर युवा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।यह मैराथन दौड़ साक्षरता चौक से शुरू होकर समाहरणालय कब समाप्त हुआ जहां लगभग 150 धावकों ने इसमें हिस्सा लिया।वही मैराथन को उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सविता सिंह एवं जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल एक विशेष पर्व के साथ मनाया जाता है। यह न केवल युवाओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए बढ़ावा देता है, बल्कि यह भी ध्यान केंद्रित करता है कि मतदान के मूल अधिकार क्या हैं इससे भी अवगत कराता है।
आज का मैराथन भी इसी उद्देश्य के साथ आयोजित किया गया कि युवा मतदान के प्रति जागरूक और अपने मत के महत्व को जाने।
इस मैराथन प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में
प्रथम - राम बेसरा - आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रषिक्षण केन्द्र, साहेबगंज
द्वितीय - बिट्टू मरांडी - सकरीगली
तृतीय - सोनोत मरांडी
आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रषिक्षण केन्द्र, साहेबगंज हुए।
*महिला वर्ग* में
प्रथम - पिंकी कुमारी-डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स प्रशिक्षण केन्द्र, साहेबगंज
द्वितीय ललिता कुमारी उरांव - साहेबगंज
तृतीय - क्रांति कुमारी
-डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स प्रशिक्षण केन्द्र, साहेबगंज रहीं।
प्रतियोगिता का सफल आयोजन डॉ रणजीत कुमार सिंह
प्राचार्य मॉडल कॉलेज राजमहल सह जिला नोडल पदाधिकारी एनएसएस, खेल प्रशिक्षक योगेश कुमार अशोक साहनी अशोक साहनी एवं खेल विभाग के कर्मी गणों, तथा निर्वाचन विभाग के कर्मियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।