
इच्छुक अभ्यर्थी विहित प्रपत्र में आवेदन पर्यटन निदेशालय, झारखण्ड, राँची को उपलब्ध करायेंगे।* *> यह पूर्णत. निशुल्क प्रशिक्षण है, उक्त प्रशिक्षण के समाप्ति पर सफल उम्मीदवारों को License दिया जाएगा, जिसकी वैधता दो वर्षों की होगी।* *> प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवारों का चयन प्राथमिकता के आधार पर झारखण्ड के जलाशयों के 5 से 10 कि०मी० की दूरी पर रहने वाले स्थानीय नाविकों / पर्यटन मित्रों को पहले आाये पहले पाये (First Come First Serve) के आधार पर किया जाएगा।* *> साधारण डाक / निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट अथवा व्यक्तिगत रूप से हाथो हाथ आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि 12.06.2023 है।* *> उम्मीदवार के चयन में निम्न शर्तों का अनुपालन किया जायेगा :* 1. *उम्मीदवार के लिये पूर्ण तैराकी अनिवार्य है, 3 मिनट में 100 मीटर की तैराकी आवश्यक पात्रता शर्त है। इसके बिना उम्मीदवार का आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।* 2.उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास होना चाहिए तथा उसकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।* 3. उम्मीदवारों के चयन में वरीय व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जायेगी जिससे वे भविष्य में अधिकतम आयु के प्रतिबंध से प्रभावित न हो। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम लगभग 01 (एक) माह का होगा जिसमें गये प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण के साथ-साथ License Revalidation/Renewal कार्यक्रम भी किया जायेगा। प्रशिक्षण की शुरूआत दिनांक 16.06.2023 से होगी, प्रशिक्षण का विस्तृत कार्यक्रम एवं कोर्स विवरणी निम्नवत है । " />
Breaking News |