रांची। अखिल भारतीय एससी एसटी एकता मंच के अध्यक्ष वंश लोचन राम ने अध्यक्ष सह महाप्रबंधक झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड को पत्र लिखकर झारखंड सरकार की स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की कल्याणकारी योजना को लागू करने का अनुरोध किया गया है। इस योजना के तहत विभाग में कार्यरत और पेंशनभोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किये जाने का अनुरोध किया है -
कल्याणकारी योजना के मुख्य बिंदु:
स्वास्थ्य लाभ : विभाग में कार्यरत और पेंशनभोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना।
सरकारी योजना : झारखंड सरकार की क्रांतिकारी योजना है, जिसका उद्देश्य सरकारी संस्थानों में कार्यरत कर्मियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना है।
आवेदन: झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड में इस योजना को लागू करने का अनुरोध किया गया है, ताकि कर्मियों को इसका लाभ मिल सके।
इस योजना को लागू करने से कर्मियों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और उनकी सेहत में सुधार होगा।
रांची। पटेल बी.एड. कॉलेज, लोधमा (खूंटी) में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ हुआ।
उद्घाटन क्षण में पूरा परिसर वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।
इस पावन अवसर पर कॉलेज का 13वां स्थापना दिवस भी मनाया गया, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जंग बहादुर पाण्डेय (रांची) उपस्थित रहे।अध्यक्षता डॉ. वासुदेव प्रसाद (रांची) ने की,जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. ओम प्रकाश (राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, कांके, रांची) ने अपने प्रेरक विचार रखे।स्वागत वक्तव्य प्राचार्या डॉ. अनुराधा कुमारी ने देते हुए कहा कि सरदार पटेल केवल स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री ही नहीं, बल्कि देश की अखंडता के वास्तुकार थे।श्रद्धांजलि निवेदन डॉ. संगीता कुमारी (सचिव) द्वारा किया गया,
जिन्होंने कहा कि पटेल का जीवन सच्चे राष्ट्रसेवक की मिसाल है।संचालन आशीष सिंह ने अत्यंत प्रभावपूर्ण ढंग से किया,जबकि धन्यवाद ज्ञापन नीरज सिंह ने समर्पण भाव से प्रस्तुत किया।सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में सरदार पटेल के अदम्य साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।यह कहा गया कि उन्होंने 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर एक भारत का सपना साकार किया, जो आज भी राष्ट्रीय एकता का आधारस्तंभ है।कार्यक्रम का समापन समवेत राष्ट्रगान के साथ हुआ, जहाँ समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ और अतिथिगण राष्ट्रगौरव की भावना से ओतप्रोत दिखे।
इस अवसर पर कॉलेज परिवार की सहभागिता, अनुशासन एवं देशभक्ति की भावना सराहनीय रही।कार्यक्रम ने सभी को यह संदेश दिया कि भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्श आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने स्वतंत्रता के समय थे।
साहेबगंज। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर साहेबगंज जिले में सभी गंगा घाट की सफाई की जा रही है इसी क्रम में महादेवगंज स्थानीय पत्थर घाट छठ घाट की साफ सफाई अभियान चलाया गया जहां जनहित क्लब के सदस्यों ने साफ सफाई की । जनहित क्लब कई वर्षों से स्थानीय सभी छठ घाटों की साफ सफाई की जाती रही है।वही जनहित क्लब के संस्थापक अनुराग राहुल ने जिला प्रशासन से छठ घाट सुरक्षा व्यवस्था की मांग की।इस अवसर पर जनहित क्लब का अध्यक्ष माखनलाल यादव, सचिव संजय कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष अनुराग राहुल, कार्यकारिणी सदस्य कुंदन कुमार मंडल पिंटू कुमार सिंह शिवनंदन कुमार मनोज कुमार मंडल संतोष कुमार मंडल देवकांत मंडल अरुण कुमार यादव अंकित कुमार मंजय कुमार मंडल मौके पर कई सदस्य गण शामिल हुए।
रांची। आदिवासी संगठनों का एक प्रेस वार्ता/ बैठक स्थान धुर्वा सेक्टर 3 एन टाइप सरहुल पूजा स्थल धूमकुड़िया प्रांगण में हुई। इस प्रेस वार्ता के माध्यम से बताना चाहते हैं कि ग्राम चांद गांव, पंचायत हरदाग प्रखंड नामकुम थाना तुपुदाना जिला रांची में विगत 1 वर्ष से ऊपर झारखंड महा अभिषेक चर्च द्वारा रविवार एवं बुधवार को हजारों की भीड़ एकत्रित कर यह कहा जाता है कि प्रभु यीशु के नाम पर प्रार्थना करने से अंधा देखेगा बड़ा सुनेगा लंगड़ा चलेगा गंगा बोलेगा और तो और मुर्दा भी जी उठेगा जानि सारे दुख बीमारी, परेशानी ठीक होने का दावा करते हुए भोले भाले आदिवासी एवं गैर आदिवासियों को गुप्त तरीके से धर्मांतरण कराया जा रहा है। इस विषय को लेकर उपयुक्त रांची अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची थाना प्रभारी तो पुराना एवं महामहिम राज्यपाल झारखंड से भी मुलाकात कर इस संबंध में अवगत कराया कि 5वीं अनुसूचित क्षेत्र में बिना ग्राम सभा के अनुमति ना हीं शासन प्रशासन के अनुमति लिए बगैर एक साल से अंधविश्वास और चंगाई प्रार्थना सभा के माध्यम से धर्मान्तरण कराया जा रहा है इस पर हस्तक्षेप करते हुए रोक लगाने की मांग की गई। किंतु कहीं से भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। दूसरी ओर दिनांक 12 10.2025 को ग्राम सभा का बैठक का निर्णय लिया गया कि यथाशीघ्र चंगाई सभा का टेंट पंडाल को हटा लें इसका कॉपी भी चंगाई सभा वाले को दे दिया गया था किंतु ग्राम सभा का निर्णय को भी नहीं माना बल्कि और भी निडरता और निर्बाध रूप से कार्यक्रम को चल रहा है।
मेघा उरांव ने कहा है कि चर्च मिशनरी चंगाई सभा का नाम बदलकर कहीं झारखंड प्रार्थना महोत्सव, शुभ संदेश प्रार्थना सभा, झारखंड रिवाइवल मीटिंग, बीमारी से छुटकारा नशा मुक्ति इत्यादि नामों से लोगों को प्रभावित कर किसी न किसी रूप में ईसाईयत की ओर ले जाना इनका मुख्य मकसद है और इसमें वर्तमान झारखंड सरकार प्रत्यक्ष रूप से अंधविश्वास और चंगाई प्रार्थना सभा को बढ़ावा और संरक्षण दे रही है। उदाहरण स्वरूप चांद गांव तुपुदाना रांची एवं गुमला एयरपोर्ट मैदान चंगाई प्रार्थना सभा एवं अन्य जगहों पर इस तरह के कार्यक्रमों के लिए सैकड़ो पुलिस प्रशासन मजिस्ट्रेट को सुरक्षा व्यवस्था में लगाए जा रहे हैं। यदि चंगाई सभा से ही सारे बीमारी ठीक हो जाते हैं तो ऐसी स्थिति में सारे अस्पतालों को बंद कर देना चाहिए और ईसाई मिशनरी की चंगाई सभा को ही सौंप देना चाहिए ताकि गरीब दुखियों का पैसा भी बच जाए ।
संदीप उरांव ने कहा है कि इस प्रेस वार्ता के माध्यम से उन सभी चाहे कोई भी पार्टी के सांसद और विधायक हों उनसे निवेदन करना चाहते हैं कि पहले समाज उसके बाद अर्थात पार्टी से हटकर अपने मूल आदिवासी/जनजाति समाज और धर्म को बचाने के लिए आगामी 23 नवंबर 2025 को तुपुदाना दस माइल चौक जतरा मैदान में अवश्य शामिल होना चाहिए। अन्यथा जिस रफ्तार से धर्मांतरण का कार्य चल रहा है उसमें हम बचने वाला नहीं है। प्रेस वार्ता/बैठक में मेघा उरांव, संदीप उरांव, अंजलि लकड़ा, चरवा खलखो, गणेश तिग्गा , सोमा उरांव, प्रदीप टोप्पो, खेतवा उरांव, सुनील उरांव, सनी उरांव, रोपनी मिंज, जय मंत्री उरांव, छोट राय मुंडा, कैलाश मंडा, लुथरु उरांव, मोती सिंह बड़ाइक, राजू उरांव, बबलू उरांव, सोमानी पहनाईन, विश्वकर्मा पहान, खेतवा उरांव एवं अन्य उपस्थित थे।
साहेबगंज। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में आयोजित चौथी सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 का विधिवत आगाज किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि लम्बे समय के बाद चतुर्थ सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 के आयोजन की मेजबानी का अवसर झारखंड प्रदेश को मिला है, यह हमारे राज्य के लिए गर्व और सम्मान की बात है। इस आयोजन में दक्षिण एशिया के विभिन्न देशों (भारत, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल एवं श्रीलंका) के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस चैंपियनशिप के सफल आयोजन से राज्य का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रतिष्ठित होगा।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड के खिलाड़ियों ने देश का गौरव बढ़ाया है
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि खेल के प्रति झारखंड प्रदेश के नौजवानों में उत्साह और समर्पण देखने को मिलता है। विभिन्न खेल जैसे क्रिकेट, हॉकी, तीरंदाजी सहित कई अन्य खेलों में यहां के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर दिखाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम सभी लोग यहां चतुर्थ सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए हैं। झारखंड के नौजवान एथलेटिक्स के क्षेत्र में भी काफी रुचि रखते हैं। उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप में देश के सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिले इसके लिए हमें स्टेडियम में उपस्थित होकर उनका उत्साह बढ़ाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चैंपियनशिप में भी हमारे खिलाड़ियों पर हमें पूरा विश्वास है कि वे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से झारखंड और देश का गौरव बढ़ाएंगे।
राज्य में खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन होता रहेगा
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल एवं श्रीलंका के खिलाड़ियों का झारखंड राज्य हार्दिक अभिनंदन करता है। उन्होंने कहा कि उद्घाटन अवसर पर आज इन सभी खिलाड़ियों का यहां के कलाकारों ने झारखंड की समृद्ध कला, संस्कृति एवं लोक नृत्य के साथ स्वागत और अभिनंदन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में भी इस प्रकार के खेलों का आयोजन होता रहे इसके लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है। आज उत्साह भरे माहौल में खिलाड़ियों को हमारे राज्य के नौजवान स्टेडियम में उपस्थित होकर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ियों तथा एथलेटिक्स फेडरेशन के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एथलेटिक्स फेडरेशन एवं राज्य सरकार के बीच बेहतर समन्वय से ही इस चैंपियनशिप का भव्य आयोजन हो रहा है।
खेल के समग्र विकास के लिए आधारभूत संरचनाओं का होगा बेहतर उपयोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल के समग्र विकास के लिए राज्य में बेहतर आधारभूत संरचना स्थापित है, इन आधारभूत संरचनाओं का बेहतर उपयोग करते हुए आने वाले समय में ऐसी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहेंगी इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर खेल विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार, स्वास्थ्य विभाग के मंत्री इरफान अंसारी, कृषि विभाग की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, सांसद राज्यसभा महुआ माजी, विधायक कल्पना सोरेन, विधायक श्वेता सिंह, विधायक श्री सुरेश बैठा, प्रेसिडेंट सैफ डॉ० ललित भनोट, पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष बहादुर सिंह सागू, पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्णा पूनिया सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
रांची। जिले कांके प्रखंड अंतर्गत बृहस्पतिवार कार्तिक मास शुक्ल पक्ष द्वितीया को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोहराई जतरा पूजा समिति बोड़ेया अरसंडे काँके रांची के द्वारा बोड़ेया चौक पर अवस्थित सोहराई जतरा का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया। सर्वप्रथम मौजा बोड़ेया के विश्वकर्मा पहान एवं उसकी टीम पूजा मंडली तथा अरसंडे मौजा के बाहादुर पहान एवं उसकी पूजा टीम मंडली दोनों पहानों के द्वारा बाजे गाजे के साथ पारंपरिक वेशभूषा के साथ गौरैया देवता( ग्राम देवता) यथार्थ मारंग बुरू में रूढ़ि प्रथा के अनुसार रंगवा मुर्गा का बलि देकर पूजा पाठ की गई एवं मारंग बुरू से गांव एवं राज्य की सुख समृद्धि की कामना की गई।अपराह्न 4:00 बजे से दोनों मौजा के पहानों के नेतृत्व में जतरा स्थल पर खोड़हा मंडली पहुंची। एवं पारंपरिक गीत के साथ नृत्य करने लगे। जतरा में अगल-बगल गांव के कई नित्य मंडलीय पहुंची। इस जतरा में मुख्य रूप से लापुंग से आए नृत्य मंडली एवं बेड़ों से आए हुए नृत्य मंडली जतरा में आकर्षण का केंद्र बना रहा। मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता निशा भगत, विशिष्ट अतिथि के रूप में फूलचंद की केंद्रीय सरना समिति, किरण देवी जिला परिषद सदस्य, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जय मंगल उरांव, व कई अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज के अगवा का अनुपस्थित हुए
कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया सोमा उराँव सह अध्यक्ष झारखंड प्रदेश मुखिया संघ में सोहराई जतरा के विषय एवं महत्व के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी । और संकल्प लिया गया कि पूर्वजों की धरोहर को हम सब को हर हाल में बचाकर संजोग कर रखना है।कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष अमर तिर्की, उपाध्यक्ष अनिल उरांव, सचिव डॉक्टर प्रकाश उरांव, उप सचिव रतन उरांव, कोषाध्यक्ष नितेश पहान, उप कोषाध्यक्ष अमित टोप्पो, विश्वकर्मा पाहन एवं बहादुर पहान, तथा कार्यकारिणी सदस्य में झरी उराँव, सुमेश उरांव, बुधवा उरांव, रवि बिनहा, रोशन टोप्पो, विशाल टोप्पो, बंटी पहान, नितेश गाड़ी, आनंद टोप्पो, राकेश लिंडा, अजीत लकड़ा, रामप्रवेश टोप्पो, विजय टोप्पो, सरगम टोप्पो एवं संरक्षक के रूप में डॉक्टर विश्वनाथ उरांव, परना उराव, फूलचंद तिर्की, सोमा उराव, अर्जुन पहान, सुकरा पहान, रामदास पहान, अगस्त टोप्पो, रोशन उरांव, दीनानाथ उरांव, दिलबहला मुंडा, जटेया पहान, असवानी टोप्पो, भिखारी उरांव, भुटका उरांव, राजन महतो उरांव, तेतरा उरांव, डॉक्टर जया भगत, अर्जुन मुंडा, इंद्रदेव मुंडा वगैरा संरक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।सभी कार्यक्रम मुखिया सोमा उरांव की देखरेख में संपन्न हुई।
रांची । बुधवार को सिटी एसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि राकेश रंजन (भा०पु०से०), वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची के द्वारा कोयलांचल शांति सेना (K.S.S) के नाम पर प्रिंस खान एवं सुजीत सिन्हा के द्वारा राँची शहर के व्यवसायियों एवं कारोबारियों को फोन पर रंगदारी के लिए धमकी देने के विरुद्ध कार्रवाई के संबंध में लगातार दिये जा रहे निर्देशों के आलोक में पुलिस अधीक्षक, नगर, राँची के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक, सदर, राँची के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठन किया गया। गठित छापामारी टीम के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर पार चुट्ट ओवर ब्रिज के नीचे एक काला रंग का साफारी कार पंजीयन सं0 - JH01FP8049 में बैठे चार अपराधियों 1. इनामुल हक उर्फ बबलु खान, पिता – ऐनुल हक, पता -सा० - चांदनी चौक, थाना कांके, जिला राँची, 2. रवि आनंद उर्फ सिंघा, पे० पप्पु आनंद, सा० विद्यानगर, थाना - पंडरा, जिला राँची, 3. मो० शाहिद उर्फ अफरीदी खान, पे० इज्जत अंसारी, सा० चंदवे, बस्ती कांके रोड, थाना - कांके, जिला राँची स्थायी पता सा० घुनसूली बस्ती, थाना- कर्रा, जिला- खुंटी एवं 4. मो० सेराज उर्फ मदन, पे० मो० मुस्लिम, सा० चंदवे बस्ती, कांके रोड, थाना कांके, जिला- राँची को पकड़ा गया, पकड़ाये व्यक्ति एवं सफारी कार की तलाशी लेने पर 1. तीन लोडेड पिस्टल, 2. 7 मैगजीन, 3. 7.65 MM का 13 (तेरह) जिंदा गोली बरामद हुआ। गहराई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि सुजीत सिन्हा तथा प्रिंस खान के द्वारा उक्त हथियार एवं गोली को पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से मोगा (पंजाब) के रास्ते आता है, उक्त हथियार से राँची सहित देश के विभिन्न विभिन्न स्थानों पर बड़े बड़े कारोबारियों, पूंजीपतियों एवं व्यवसायियों में दहशत फैलाकर रंगदारी की वसूली करते हैं। राँची में इनामुल हक उर्फ बबलु खान अपने गुर्गों के साथ मिलकर सुजीत सिन्हा एवं प्रिंस खान के लिए लेवी करते हैं। इनलोगों के द्वारा वसूली गयी राशि को सुजीत सिन्हा के गुर्गों की मदद से प्रिंस खान तक पहुँचाया जाता है जिसे प्रिंस खान द्वारा यू०ए०ई० के रास्ते पाकिस्तान भेजा जाता है जिसका उपयोग अवैध हथियार की खरीदारी एवं अन्य अवैध कार्य में पाकिस्तान में उनके गुर्गों के द्वारा किया जाता है। इस संबंध में सदर थाना (बी०आई०टी० मेसरा ओ०पी०) काण्ड संख्या 512/2025, दिनांक- 22.10.2025, धारा 111(3)/111 (4)/61 (2) भारतीय न्याय संहिता, 25(1-A)/25(1-B)a/25(6)/25(7)/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17/18/18(B)/20/21 U.A(P) Act. दर्ज किया गया। उल्लेखनीय है कि डोरंडा थाना अंतर्गत सत्यभामा अपार्टमेंट के बाहर हुई हवाई फायरिंग के लिए हथियार इन लोगों के द्वारा ही दिया गया था।
गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों का नाम एवं पता
1. इनामुल हक उर्फ बबलु खान, पिता ऐनुल हक, पता सा० चांदनी चौक, थाना कांके, जिला - राँची
2. रवि आनंद उर्फ सिंघा, पे० पप्पु आनंद, सा० विद्यानगर, थाना पंडरा, जिला - राँची
3. मो० शाहिद उर्फ अफरीदी खान, पे० इज्जत अंसारी, सा० चंदवे, बस्ती कांके रोड, थाना कांके, जिला - राँची स्थायी पता - सा० घुनसूली बस्ती, थाना कर्रा, जिला - खुंटी
4. मो० सेराज उर्फ मदन, पे० मो० मुस्लिम, सा० चंदवे बस्ती, कांके रोड, थाना कांके, जिला- राँची
इनामुल हक उर्फ बबलु खान का आपराधिक इतिहास
1. कोतवाली रॉची (एस०टी० भा०८०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट। 719/09), दिनांक 28.06.2009, धारा 307/326/120(बी)/34
2. बरियातु थाना कांड सं0 253/2014, दिनांक 02.07.2014, धारा 341/323/506/379/34 भा०द०वि० ।
3. 3. बरियातु थाना कांड सं० - 176/2015, दिनांक 04.09.2017, धारा-भा०द०वि० । 147/341/323/387/427
4. कांके थाना कांड सं0 114/2015, दिनांक 20.10.2015, धारा 25 (1-बी0) ए0/26/35 आर्म्स एक्ट ।
5. कांके थाना कांड सं0 103/17, दिनांक 18.10.2021, धारा 25 (1-ए0)/26(2)/35 आर्म्स एक्ट ।
6. कांके थाना कांड सं0 - 81/2017, दिनांक 16.09.2017, धारा 384/386/387/120 (बी0) भा०द०वि०
1
7. डोरंडा थाना कांड सं0 295/2019, दिनांक 23.08.2019, धारा 387/120 (बी) भा०द०वि० ।
8. कांके थाना कांड सं0 /270/271 भा०द०वि० । 86/2020, दिनांक 19.09.2020, धारा 341/323/324/307/388/269
9. पिठौरिया थाना कांड सं0 101/2020, दिनांक 07.09.2020, धारा 25 (1-बी0) ए0/26/35 आर्म्स एक्ट ।
10. नगड़ी थाना कांड सं0 185/2021, दिनांक 15.11.2021, धारा 302/201 भा०द०वि० ।
बरामद एवं जप्त सामानों की विवरण
1. तीन पिस्टल
2. सात मैगजीन
3. 13 जिंदा गोली
4. एक टाटा सफारी कार
5. एक आईफोन
6. पाँच एंड्रॉएड मोबाईल फोन
छापामारी टीम से शामिल पुलिस पदाधिकारी
1. संजीव बेसरा, पुलिस उपाधीक्षक, सदर, राँची
2. कुलदीप कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, सदर, राँची
3. अजय कुमार दास, ओ०पी० प्रभारी, बी०आई०टी० मेसरा, राँची।
4. बसंत कुमार, पु०अ०नि० बी०आई०टी० मेसरा, रांची।
5. अभय कुमार, पु०अ०नि०, बी०आई०टी० मेसरा, राँची।
6. श्री दीपक राणा, पु०अ०नि० सदर थाना, राँची।
7. राम विनय राम, स०अ०नि०, बी०आई०टी० मेसरा, राँची।
8. मिंटू सिंह, स०अ०नि०, बी०आई०टी० मेसरा, राँची।
9. शाह फैसल, स०अ०नि०, वरीय पुलिस अधीक्षक QRT
10. आरक्षी प्रवेश कुमार पासवान, वरीय पुलिस अधीक्षक QRT
11. सशस्त्र बल
ब्यूरो। झारखंड विकलांग संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष यशवंत कुमार वर्मा के नेतृत्व में 9 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी से शिष्टाचार भेंट की। बैठक के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने दिव्यांगजन को स्वावलंबन एवं सम्मानजनक जीवन के अवसर प्रदान करने, रोजगार से जोड़ने, विशेष विकलांग रिक्तियाँ निकालने, तथा इलेक्ट्रिक सहायक उपकरण उपलब्ध कराने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस चर्चा के साथ-साथ मकोरिया हॉल्ट से संबंधित विषय भी उठाया गया। इस पर अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि प्रक्रिया चालू है और बहुत जल्द इस संबंध में खुशखबरी मिलेगी। मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल की सभी मांगों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि मंत्रालय स्तर पर इन विषयों पर आवश्यक कार्यवाही एवं पत्राचार किया जाएगा, ताकि दिव्यांगजनों को अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सकेंइस अवसर पर समिति के पूर्व अध्यक्ष तैयब रसूल, सदस्य जितेन्द पासवान, दिव्यांग एकता संघ कोडरमा के कोषाध्यक्ष एमडी तनवीर, सदस्य पंकज पंडित, पम्मी कुमारी, राजन कुमार, दीपक मेहता, समाज सेवी बसंती देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
साहेबंग़ज। सदर अस्पताल, साहिबगंज के SNCU (Special Newborn Care Unit) में भर्ती Baby of Lalita Beshra का सिविल सर्जन-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, साहिबगंज की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक डिस्चार्ज किया गया।
यह नवजात शिशु लगभग 54 दिन पूर्व मात्र 730 ग्राम वजन के साथ अत्यंत कम जन्म भार (ELBW), अत्यधिक प्रीमैच्योरिटी, श्वसन कष्ट (Respiratory Distress), नवजात पीलिया (Neonatal Jaundice) तथा प्रीमैच्योरिटी से उत्पन्न एप्निया (Apnea of Prematurity) जैसी जटिल चिकित्सकीय स्थितियों के कारण CHC बोरियो से रेफर होकर SNCU, सदर अस्पताल, साहिबगंज में भर्ती किया गया था।
लगातार चिकित्सकीय देखभाल, निगरानी एवं समर्पित प्रयासों के परिणामस्वरूप अब शिशु का वजन बढ़कर 1390 ग्राम हो गया है। वर्तमान में शिशु पूर्णतः स्वस्थ है तथा स्तनपान सुचारू रूप से कर रहा है।
सिविल सर्जन साहिबगंज के निर्देशानुसार, उपचार के दौरान अस्पताल के स्टाफ द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान किया गया तथा डिस्चार्ज उपरांत निशुल्क एम्बुलेंस सुविधा के माध्यम से शिशु को सुरक्षित रूप से घर भेजा गया।
यह सफलता सिविल सर्जन साहिबगंज, उपाधीक्षक, अस्पताल प्रबंधक एवं SNCU टीम के समर्पण, सतत देखभाल और चिकित्सकीय सेवाभाव का परिणाम है।
सोनाहातु (झारखंड): थाना क्षेत्र अंतर्गत बजार टांड़ गांव में कुत्ते के काटने से एक बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गया। घायल को आनन-फानन में सोनाहातु अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र में जंगली जानवरों, विशेषकर आवारा और जंगली कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इन जानवरों के हमले से अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं, और कुछ मामलों में जानमाल का भी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस समस्या को लेकर कई बार वन विभाग को सूचित किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
स्थानीय लोगों में डर का माहौल है और वे अपने बच्चों व पशुधन की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि उन्हें इस खतरे से निजात मिल सके।
सोनाहातु (रांची): दीपावली जैसे बड़े पर्व पर जब पूरे राज्य में रौशनी और खुशियों की बहार थी, वहीं सोनाहातु प्रखंड के पांच गांवों में पानी की एक-एक बूंद को तरसते लोगों की आंखों में मायूसी और नाराज़गी साफ दिखाई दी। सोनाहातु प्रखंड मुख्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित जलमीनार, जिसकी लागत 745.25 लाख रुपये है, पिछले तीन महीने से बंद पड़ी है। इस योजना पर सोनाहातु, बारुहातु, गोमियाडीह, गाड़ाडीह और सारमाली गांवों की हजारों की आबादी निर्भर है।
जलमीनार के बंद होने के साथ-साथ इलाके के ज्यादातर चापाकल भी खराब पड़े हैं, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। ग्रामीणों को पीने का पानी लाने के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है। महिलाओं और स्कूली बच्चों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि ना तो पंचायत प्रतिनिधियों ने इस दिशा में कोई कदम उठाया है और ना ही प्रखंड या जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई की गई है। इस क्षेत्र के लोग सिल्ली विधानसभा के अंतर्गत आते हैं, जहां से श्री अमित महतो भावी विधायक के रूप में सक्रिय हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव आते ही बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाएं—जैसे कि पीने का पानी—पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता।
स्थानीय निवासी रमेश महली ने कहा, “त्योहारों में भी हमें पानी के लिए भटकना पड़ा। जलमीनार बनने के बाद लगा था कि अब पानी की समस्या दूर होगी, लेकिन अब वही टंकी शोपीस बनकर रह गई है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जलमीनार को अविलंब चालू किया जाए और खराब चापाकलों की मरम्मत कराई जाए, ताकि उन्हें रोजाना की जल संकट से राहत मिल सके।
अगर शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।