23 से 27 के बीच किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन,विधायक मथुरा महतो ने की प्रेस वार्ता

रांची। 23 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक खेल गांव में आयोजित होने वाले इंडिया चिल्ड्रन, सब जूनियर कैडेट एवं जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता को लेकर रांची के मोराबादी मैदान स्थित जेएमएम विधायक मथुरा महतो के आवास पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। मामले में जानकारी देते हुए विधायक ने बताया की किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन खेल गांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में किया जा रहा है। इस आयोजन में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश के लगभग 1800 खिलाड़ी और200 टेक्निकल ऑफिशियल भाग लेंगे। आयोजन को लेकर कमिटी का गठन किया गया जिससे कि खेल का आयोजन को सही तरीके से सफल किया जा सके। आगे श्री महतो ने बताया किक बॉक्सिंग खेल अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त है और भारत में वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन भारत सरकार से मान्यता प्राप्त खेल है। प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी 7 प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे और खिलाड़ियों के लिए रहने, खेलने, एवं खानपान की उत्तम व्यवस्था रांची के खेल गांव मेगा स्पॉट्स कंपलेक्स में की जाएगी। वहीं झारखंड में यह खेल पहली बार हो रहा है और इस संदर्भ में वाको इंडिया बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल का एक दौरा भी हो चुका है। वही प्रतियोगिता के उद्घाटन में राज्यपाल, मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष,मंत्री उपस्थित रहेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान झारखंड किक बॉक्सिंग के अध्यक्ष सहित लोग उपस्थित थे।