सिकंदर क्लब खैरबनी के बैनर तले आयोजित हुआ कबड्डी प्रतियोगिता

पतना : जिले के पतना प्रखंड के बड़ा दिग्धी पंचायत के खैरबनी गांव में सिकंदर क्लब के बैनर तले एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया! जिसमें विभिन्न जगहों के टीमों ने भाग लिया! वहीं फाइनल मैच में बरहरवा प्रखंड के जगन्नाथपुर की टीम ने रसोलपुर की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया! इस तरह विजेता टीम को कमिटी के द्वारा 8 हजार रुपये नगद एवं उपविजेता टीम को 6 हजार रुपये की राशि के साथ ट्राफी प्रदान किया गया! इस मौके पर मुख्य रूप से प्रधान दिनेश मरांडी, कुनाल किशोर मंडल,संडाल मरांडी, अजीत साह, सुनील घोष, दिलीप मरांडी एवं जाकिर हुसैन मौजूद थे!