
दुमका। 26 नवंबर को एसकेएमयू विश्वविद्यालय अंतर्गत एसपी कॉलेज दुमका में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें बीएसके कॉलेज बरहरवा के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। बी° एस° के° महाविद्यालय बरहरवा बनाम एस अर टी महाविद्यालय धमरी गोड्डा के साथ रोमांचक मैच हुआ। जिसमें निर्धारित 12 ओवर में बी° एस° के° महाविद्यालय बरहरवा ने 105 रन की पीछा करते हुए 86 रनों की जोरदार पारी खेली एवं उपविजेता हुई। इस बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय ऑर्गेनाइज टीम द्वारा सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया एवं सभी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। बी° एस° के° महाविद्यालय बरहरवा के प्राचार्य डॉक्टर बसंत कुमार गुप्ता द्वारा सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया एवं अच्छा प्रदर्शन करने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।