खेल कूद से स्वस्थ अनुशासन चरित्र निर्माण नेतृत्व क्षमता और कैरियर में अपार संभावना - डॉ रणजीत कुमार सिंह

साहेबगंज। क्रीड़ा भारती की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस उत्सव समारोह 2024 के पूर्व अवसर पर क्रॉस कंट्री दौड़ का आगाज किया गया ।
काफी संख्या में स्थानीय खिलाड़ी एवं डे बोर्डिंग के खिलाड़ियों महिला और पुरुष ने भाग लिया। जिसमे पुरुष वर्ग में 1. सोनोत मरांडी 2.मो तोहुद्दीन 3.अनिल मुंडा 4.भुवन कुमार मंडल 5. अमित कुमार और महिला वर्ग में 1.सीमा हेंब्रम 2.रोशनी कुमारी 3.शिवानी कुमारी 4.श्रुति कुमारी 5.सिमरन कुमारी ।
जिला खेल विभाग साहिबगंज, जिला प्रशासन के सहयोग एवं डे बोर्डिंग साहिबगंज के खिलाड़ियों का सहयोग रहा ।खेल दिवस उत्सव समारोह में
क्रॉस कंट्री दौड़
बैडमिंटन प्रतियोगिता
वॉली बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में जिले के 150 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।
मुख्य अतिथि नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ राज कुमार सिंह कपूर एवं क्रीड़ा भारती के प्रांत प्रमुख झारखंड डॉ रणजीत कुमार सिंह, सचिव उत्तम कुमार, सह सचिव अनुराग कुमार सिंह, संतोष कुमार टिंकू, राजकुमार राज कोषाध्यक्ष, आदित्य कुमार ठाकुर कोच आलोक कुमार , अशोक सहानी निमाय चौधरी आदि उपस्थित थे।