आगलोई को फाइनल हरा श्रीकुंड बना जीपीएल चैंपियन, अकिल अख्तर ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

बरहरवा: प्रखंड क्षेत्र के श्रीकुंड गुमानी स्थित मिल्लत हाई स्कूल मैदान में चल रहे गुमानी प्रीमियर लीग का पांचवां संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में श्रीकुंड पंचायत टीम ने आगलोई पंचायत को 18 रनों से शिकस्त दी। इससे पहले अगलोई पंचायत टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए श्रीकुण्ड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीकुण्ड की टीम ने 14.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 122 रन बनाया और अगलोई टीम को 123 रनों का लक्ष्य दिया। इस दौरान श्रीकुंड टीम की ओर से राज तुरी ने सर्वाधिक 11 गेंदों पर 29 रन बनाया। वहीं इस पारी में गेंदबाज हैप्पी ने 4 ओवरों में 9 रन देकर 5 विकेट झटके। 16 ओवरों में 123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे आगलोई पंचायत टीम के सलामी बल्लेबाजों ने धीमी शुरवात की। और 14.5 ओवरों में 104 रन पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान संतु ने सर्वाधिक 20 गेंदों पर 34 रन बनाए। इस पारी में श्रीकुंड की ओर से कप्तान नवीद अंजुम ने 2.5 ओवरों में 15 रन देकर 4 विकट हासिल किया। इस तरह से श्रीकुंड की टीम ने 18 रनों से यह मुकाबला जीतकर जीपीएल सीजन 5 का ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले के लिए श्रीकुंड टीम के कप्तान नवीद अंजुम को मैन ऑफ द मैच के परुष्कार से नवाजा गया। मैच के पश्चात पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि केकेएम महाविद्यालय के प्रधानाचार्य और पूर्व विधायक अकील अख्तर ने विजेता व उपविजेता टीम को शानदार बाइक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जीपीएल के इस संस्करण के आयोजन में अध्यक्ष रियाज राजा, उपाध्यक्ष मुबारक अंसारी, कोषाध्यक्ष इमदादुल इस्लाम, प्रबंधन कमेटी के नाजिम खान, हबील शेख, शरीफ आलम, रफीक आलम, कदीम खान, मीडिया प्रभारी फारोग अहसान, आफताब आलम, देवाशीष घोष, सोहेल अख्तर, सानू गर्ग, अखलाकूर रहमान सहित अन्य दर्जनों सदस्यों ने मुख्य भूमिका निभाया।