इंडियन यूथ सोसाइटी बरहेट द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

बरहेट। प्रखंड अंतर्गत बरहेट हाई स्कूल मैदान मे आज इंडियन युथ सोसाइटी द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ।खेल का शुभारंभ बरहेट झामुमो के प्रखंड सचिव मुजीबुर रहमान, सेक्रेटरी प्रोफेसर हासिम अख्तर,बरहेट संथाली उत्तरी मुखिया प्रतिनिधि सह अध्यक्ष यंग फ्रेंड्स क्लब बरहेट के मो० आजाद, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष तैमूर अंसारी,आरिफ अंसारी आदि द्वारा सामूहिक फीता काट कर किया। ये टूर्नामेंट 16 टीम के बीच खेला जाएगा, शुरुआत मैच करियोडीह vs उधवा के बीच खेला गया। जिसमे उधवा के टीम एक विकेट से जीत दर्ज किया। मैच का एंट्री फीस मात्र 2500 रुपया जिसमे फाइनल मुकाबला विजेता टीम को 30,000 रुपया एवं उप विजेता टीम को 20,000 रुपया नकद राशि व कप देकर सम्मानित किया जाएगा। हर मैच मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडी को मैन ऑफ द मैच एवं पूरे टूर्नामेंट मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडी को मैंन ऑफ द सीरीज से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा बहुत सारे आकर्षक पुरस्कार खिलाडियों के प्रोत्साहन हेतु रखा गया है।जैसे हैट्रिक छक्का, हैट्रिक विकेट, शतक, अर्धशतक,आदि मे विभिन्न प्रकार से पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।एल बी डबल्यू के अलावा बी सी सी आई का सभी नियम मान्य है,मैच आयोजन मे इँडियन यूथ सोसाइटी के अध्यक्ष फैयाज आलम व सचिव अलीमुद्दीन अंसारी के साथ सोसाइटी के सदस्य,एजाज काजी,संतोष पंडित,दिलमोहम्मद,अफसार,आरिफ,शकूर,शौकत आदि का महत्वपूर्ण भूमिका है।