राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में जिला के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर रहा

साहेबगंज / 28 से लेकर 30 मार्च, 2024 नोएडा में आयोजित पुरुष फ्रीस्टाइल/ ग्रीको रोमन एवं महिला फ्रीस्टाइल राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता अंडर 15 वह अंडर 20 राष्ट्रीय कुश्ती में खेलो इंडिया सेंटर साहेबगंज के तीन और अंडर 20 के खिलाड़ियों का चयन हुआ था। जिसमें साहेबगंज के सोनू कुमार 62 किलोग्राम पब्लिक एस कुणाल कुमार 62 किलोग्राम जी/आर, राजू कुमार यादव 75 किलोग्राम एफ ऑब्लिक एस मनीष कुमार यादव 79 किलोग्राम एफ पब्लिक एस आदित्य कुमार यादव 74 किलोग्राम एफ पब्लिक ह जो नोएडा में आयोजित खेलो इंडिया सेंटर में भाग लिया जिसमें सोनू कुमार ने मध्य प्रदेश और बिहार के पहलवान को हराकर मॉडल राउंड तक पहुंचे बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा। कुश्ती प्रतियोगिता में कोच प्रकाश सिंह बादल भी सम्मिलित थे ।