FOLLOW US ON
Breaking News राजनीतिक दलों पर भी लागू हो POSH ऐक्ट | मिथुन मनहास बने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष | अविनाश कुमार बने झारखंड राज्य के मुख्य सचिव | झारखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2025 झारखंड विधानसभा से पास | साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल का दिसंबर में होगा उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी | बाढ़ के बाद पंजाब में सर्दी के मौसम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी | अब विश्वविद्यालय के मामले सभी फैसला करेगी झारखंड राज्य सरकार की चयन समिति | बिहार में 2025 के चुनाव से पहले मतदाता सूची से हटे! 65 लाख लोगों के नाम | कुड़मी समुदाय 20 सितंबर से करेंगे रेल रोको आंदोलन की शुरुआत | हिंदुओं की जमीन मुस्लिमों के नाम कर देती थी असम की महिला अधिकारी, छापा पड़ा तो घर से मिला 1 करोड़ कैश 1 करोड़ के गहने: बोले CM सरमा 6 महीने से थी नजर |
जिला समन्वय समिति की बैठक हुई आयोजित, जिले में चल रही योजनाओं से संबंधित सभी विभाग के कार्यों की की गई समीक्षा
February 13, 2023 | 250 Views
जिला समन्वय समिति की बैठक हुई आयोजित, जिले में चल रही योजनाओं से संबंधित सभी विभाग के कार्यों की की गई समीक्षा

साहेबगंज।समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला समाज कल्याण, कृषि विभाग, भूमि संरक्षण विभाग पशुपालन विभाग,गव्य विकास विभाग, मत्स्य, सहकारिता उद्यान, सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्रम, आपूर्ति ,स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, परिवहन, आईटीडीए,पंचायत शाखा,ग्रामीण विकास, विशेष प्रमंडल जिला परिषद, पथ निर्माण,भवन प्रमंडल, लघु सिंचाई, विद्युत आपूर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, एनआरईपी, नगर पंचायत राजमहल आदि विभागों की क्रमवार समीक्षा की गई। इस क्रम में उप विकास आयुक्त श्री बरदियार ने विभाग बवार संबंधित पदाधिकारियों से उनके विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजना एवं उसमें अभी तक हुई प्रगति की जानकारी लेते हुए उन योजनाओं जिसमें अभी तक आपेक्षित प्रगति नहीं हुई है उसमें प्रगति करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की समीक्षा करते हुए कहा गया कि दारू हरिया बेचने वाली महिलाओं को सशक्त करें एवं उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना फूलो झानो आशीर्वाद योजना से जोड़ें ताकि वह अपना जीविकोपार्जन कर अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।इस बीच पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि गंगा किनारे बसे हुए सभी 78 गांव में सोक पिट बनाना है एवं सुख का गड्ढा करना है जिससे उपयोग किया गया पानी सीधा जमीन में प्रवेश करें और वाटर रिचार्ज होता रहे एवं अशुद्ध जल गंगा में प्रवाहित ना हो साथ ही उन सभी गांव में किसानों का सहयोग करते हुए वर्मी कंपोस्ट के निर्माण पर भी चर्चा की गई। इस दौरान श्रम विभाग से लेबर इंगेजमेंट आधार एंट्री जॉब कार्ड वेरिफिकेशन विभिन्न योजनाओं के तहत लंबित आवेदन का तत्काल निपटारा करने का भी निर्देश दिया गया।बैठक के दौरान अपर समाहर्ता विनय मिश्र ने राजस्व संग्रहण की समीक्षा भी की जहां उन्होंने कहा कि प्रधानी मौजा में लगान रसीद काटने में सभी अंचलाधिकारी अपेक्षित प्रगति करें साथ ही प्रखंड स्तर पर सभी प्रधान को रसीद काटने से संबंधित प्रशिक्षण दें ताकि वह रसीद काटने का कार्य सुचारू रूप से कर सकें। वहीं उन्होंने उन विभाग जिन्हें निबंधन में कोई लक्ष्य नहीं मिला है वह पूर्व के लक्ष्य को आहार ता मानते हुए लक्ष्य की प्राप्ति करें इस दौरान भूमि अधियाचन से संबंधित भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पर विचार विमर्श किया गया। *★इस बीच विभिन्न योजना अंतर्गत जमीन चिन्हितकरण करने जमीन हस्तांतरण करने आदि पर संबंधित पदाधिकारियों से विचार विमर्श करते हुए भी आवश्यक निर्देश दिया गया। वहीं तालझारी में बाल गृह निर्माण तीन पहाड़ थाना निर्माण बीएसएनल टावर लगाने हेतु भूमि चिन्हित करण,दियारा क्षेत्र में थाना निर्माण से संबंधित चर्चा भी की गई। वही अपर समाहर्ता श्री मिश्र ने सभी अंचल अधिकारियों से कहा कि 30 दिनों के भीतर दाखिल खारिज के लंबित मामलों का डिस्पोजलकरना सुनिश्चित करने को भी कहा।इसके अलावा संबंधित कोर्ट में पेंडिंग केसेस का निपटारा करने नीलाम पत्र से संबंधित निपटारा आदि पर भी विचार विमर्श करते हुए उचित निर्देश दिया गया। अपर समाहर्ता ने कहा कि आपदा से संबंधित कोई भी केस लंबित ना रहे इसमें तत्काल अंचलाधिकारी अपनी ओर से प्रयास करते हुए आश्रितों को मुआवजा दिलाना सुनिश्चित करें। इस बीच भू अर्जन की समीक्षा करते हुए कहा गया कि NH-80 में भू अर्जन से संबंधित युवकों को जल्द से जल्द भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें एवं उनके सभी विवादों को सुलझाएं वही मकान निर्माण के रहियो तू को भी भुगतान करना सुनिश्चित करें।बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि 31 मार्च को अहर्ता मानते हुए सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी आधार सीडिंग का काम पूर्ण कर ले इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र के लंबित मामलों अभी जल्द से जल्द सुलझा लें। इस क्रम में उन्होंने बारी-बारी सभी विभागों से उनकी समस्याएं जानी एवं कहा कि आप सभी वरीय पदाधिकारी गण अपने कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें तथा कर्मियों की निगरानी करते रहे उन्होंने मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना अंतर्गत सभी कैटेगरी में अपेक्षित प्रगति करने का भी निर्देश दिया।बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्ता के अलावे डीसीएलआर जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर साहिबगंज राहुल जी आनंद जी, सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी गण, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी गण, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

February 13, 2023 | 251 Views
February 13, 2023 | 251 Views
February 13, 2023 | 251 Views
February 13, 2023 | 251 Views
February 13, 2023 | 251 Views
February 13, 2023 | 251 Views
February 13, 2023 | 251 Views
February 13, 2023 | 251 Views
February 13, 2023 | 251 Views
February 13, 2023 | 251 Views