जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन

साहेबगंज। सिदो कान्हो स्टेडियम से जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप फुटबॉल प्रतियोगिता का उपायुक्त,पुलिस अधीक्षक,जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं उपविकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया।
मौके पर जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने अतिथियों का स्वागत पौधा एवं अंगवस्त्र देकर किया।
पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवम युवा कार्य विभाग, झारखंड,रांची निदेेश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमन्त्रण फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है,जहां उपायुक्त,रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित एवं फुटबॉल को की मारकर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।
मौके पर उपयुक्त पुलिस अधीक्षक समेत वरीय पदाधिकारी ने खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त करते हुए उनकी हौसला अफजाई भी की।
इस क्रम में उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि जिले में खेल एवम खिलाड़ियों के विकास के लिए आधारभूत सरचना अन्तर्गत सिदो कान्हु स्टेडियम के विस्तारीकरण कार्य,इंडोर स्टेडियम के निर्माण,राजमहल स्टेडियम का निर्माण समेत पंचायत स्तर पर खेल मैदान का निर्माण समेत कई कार्य कराए जा रहें हैं। पंचायत स्तर पर खिलाड़ियों प्रतिभा को निखारने के लिए जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित हैं। प्रतिभाओं को निखारने के लिए जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमन्त्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है ।
वहीं पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने कहा जिले के खिलाड़ियों में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है जिला प्रशासन इनके प्रतिभा को निखारने के लिए हर संभव प्रयास कर रही
इस दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है ताकि यहां के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।
जबकि उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने कहा जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान का निर्माण कराकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। ताकि सुदूर वर्ती क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी जिला, राज्य,राष्ट्रीय स्तर पर अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
इस दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम का किया निरीक्षण भी किया। जहां उपायुक्त ने निर्माण कार्य से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, कार्य पालक अभियंता ग्रामीण विकास विभाग,साहेबगंज समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश कुमार पासवान, जिला ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता, खाद सुरक्षा पदाधिकारी दिनेश मरांडी,थाना प्रभारी जिरवाबाडी प्रणित पटेल,सुखदेव महतो,जिला ओलंपिक संघ के सचिव माधव चंद्र घोष,जिला वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष कल्याण श्रीवास्तव, जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव जय किशन शर्मा,जिला बैडमिंटन संघ के अनुराग सिंह,जे.पी.वर्मा,जिला साइक्लिंग संघ के निमाई चौधरी,सनोज रविदास उपस्थित थे। वहीं खेल विभाग के कोच योगेश प्रसाद यादव,अशोक कुमार,प्रकाश सिंह बादल,शर्मिला कुमारी,खेल शिक्षक सुनील किस्कू,वीरेंद्र कुमार साह,आदित्य कुमार,बमबम कुमार,नवनित कुमार सोनू,शिक्षक सोने लाल मंडल ,मैच रेफरी अनिल टुडू,मिथुन साहा, मंगल सोरेन, कमलेश्वर हेमब्रम,दिलीप मरांडी,अंजली हेमब्रम,जिला खेल कार्यालय के गौरव प्रियदर्शी, हेमंत भगत, सुरेंद्र कुमार, समा प्रवीण का सराहनीय सहयोग रहा।
*पुरुष वर्ग मैच परिणाम*
*प्रथम मैच*
बरहेट बनाम तलझारी के बीच खेला गया जिसमें पेनल्टी सूट में तलझारी 7-6 से विजेता बना।
*द्वितीय मैच* - पतना बनाम बोरियो के बीच खेला गया जिसमें बोरियो पेनल्टी सूट में पतना को 4-2 से हराकर विजेता बना।
*तृतीय मैच*- उधवा ने साहेबगंज को 2-1 से हराकर विजेता बना।
*चौथा मैच* - मंडरो विजेता बना।
*पंचम मैच* - प्रथम सेमीफाइनल में उधवा ने तालझारी को 1-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।