उपायुक्त व पुलिस कप्तान ने किया बैडमिंटन चैंपियनशिप का उद्घाटन

साहिबगंज - सिदो कान्हू स्टेडियम स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का उद्घाटन शनिवार को उपयुक्त रामनिवास यादव एवं पुलिस कप्तान नौशाद आलम ने दीप प्रज्वलित कर किया।* इस अवसर पर उपायुक्त ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में खेल प्रतिभा की कमी नहीं विभिन्न खेलों में यहां के खिलाड़ी जिला स्तर से लेकर नेशनल अंतर्राष्ट्रीय लेवल तक अपने खेल का परचम दिखा चुके हैं। उपायुक्त ने खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना के साथ खेलने का कहा। *पुलिस कप्तान ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल आती ही आवश्यक है। खेल से मानसिक तथा शारीरिक दोनों ही विकास होता है। खेल से आपका स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है स्वस्थ शरीर में स्वस्थ तन का निवास होता है। पुलिस कप्तान खिलाड़ियों को अपने खेल में निखार लाने के लिए सदैव अपने खेल पर ध्यान देने को कहा।* डॉ रणजीत कुमार सिंह पूर्व सचिव (जिला बैडमिंटन संघ, साहिबगंज ) ने कहा कि स्टडी और स्पोर्ट्स में समन्वय स्थापित कर छात्र छात्राओं अपना भविष्य सवारें। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में खेल खिलाड़ी के लिए अलग से पढ़ाई के साथ तकनीक का लाभ उठा कर करियर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत होती रहती है हर से खिलाड़ियों को निराश होने की जरूरत नहीं है बल्कि अपने खेल पर और बेहतर काम करने की आवश्यकता है। वह इस मौके पर जयकिशन शर्मा आदित्य कुमार मॉडल कॉलेज राजमहल साहिबगंज के प्राचार्य प्रो डॉ रणजीत कुमार सिंह खेल शिक्षक प्रिया कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।