
साहिबगंज:-ओबीसी के 27℅ आरक्षण की मांग को कांग्रेस सड़क से सदन तक आवाज बुलंद करेगी,ये बाते साहिबगंज कांग्रेस ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने साहिबगंज बंगाली टोलो स्थित कांग्रेस कार्यालय मे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा.उन्होंने कहा की ओबीसी के अधिकार को लेकर आगामी 6 अगस्त को रांची में राजभवन के समक्ष कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष साहू के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जायेगा.।उन्होंने बताया कि “झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ओबीसी आरक्षण को 27 प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया था।वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली कांग्रेस और झामुमो गठबंधन सरकार द्वारा ओबीसी के आरक्षण को 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने का विधेयक पारित करते हुए इस प्रस्ताव को राज्यपाल के पास भेजा था जिसे राज्यपाल द्वारा वापिस भेज दिया गया जो आजतक ये विधेयक अधर में लटका हुआ है।वही कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अनुकूल चंद्र मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही ओबीसी को 27℅ आरक्षण देने की लड़ाई पुरजोर तरीके से लड़ती रही है।उन्होंने कहा की कांग्रेस कई बार सड़क से लेकर सदन तक ओबीसी के अधिकार के लिए आवाज़ उठाते रहे हैं।पिछड़े वर्ग के लोगों में अपने आरक्षण में कटौती को लेकर काफी आक्रोश है।कांग्रेस ओबीसी विभाग के कार्यकर्ता साहेबगंज जिला के हर मुहल्ले में जाकर पिछड़े वर्ग पर हो रहे इस अन्याय के खिलाफ 6 अगस्त को रांची में होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।वही जिला उपाध्यक्ष मो कलीमुद्दीन ने कहा कि पिछड़े वर्ग के हजारों लोग रांची धरना प्रदर्शन में शामिल होकर 27% आरक्षण के अपने अधिकार के लिए आवाज़ उठाएंगे।कांग्रेस इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी का ओबीसी विरोधी चरित्र और चेहरा को जनता के सामने उजागर करेगी।जबतक ओबीसी को झारखण्ड में अन्य राज्यों की तरह 27℅ आरक्षण नहीं मिलता है कांग्रेस अपना संघर्ष सड़क से लेकर सदन तक जारी रखेगी।प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुकूल मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष मो कालीमुद्दीन,जिला महासचिव सरफ़राज़ आलम,जिला सचिव सुनील पासवान,अली कुरैशी एवं अन्य कांग्रेसजन शामिल थे।