विश्व आदिवासी दिवस (09 अगस्त) के अवसर पर आयोजित होगी प्रतियोगिता,जिले के 32 पुरुष फुटबॉल टीमें तथा 04 महिला टीमें एवं तीरंदाजी,एथलेटिक्स में कुल 200 प्रतिभागियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

साहिबगंज |पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार अधिनस्थ खेल कूद एवम युवा कार्य निदेशालय के निदेश के आलोक में खेल निदेशालय एवम जिला प्रशासन , साहेबगंज के संयुक्त तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस (09 अगस्त) के अवसर पर "झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023" 09-11 अगस्त अन्तर्गत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन सिदो कान्हु स्टेडियम में प्रातः 9:00 बजे से आयोजित किया जाएगा।
*★जिसमें पुरूष एवम महिला वर्ग के लिए एथलेटिक्स अंतर्गत
100 मी.,200 मी.,400 मी. दौड़,4 गुणा 400 मी रिले दौड़,4 गुणा 100 मी रिले दौड़, तीरंदाजी अन्तर्गत इंडियन राउंड 30 मीटर के लिए कुल 200 प्रतिभागियों ने अपना नामांकन कराया है।
वहीं फुटबॉल में रिकार्ड पुरुष की 32 टीमें एवम महिला वर्ग में 04 भाग लेंगी।
कार्यक्रम
09 अगस्त 2023
पुरुष एवम महिला वर्ग के लिए 30 मी० तीरंदाजी
एथलेटिक्स
पुरुष वर्ग- 400 मी. हिट,100 मी० हिट,4 गुणा 400 मी. रीले फाइनल,400 मी फाइनल ,100 मी. फाइनल
महिला वर्ग सभी फाइनल- 400 मी.,100 मी०,4 गुणा 400 मी. रीले ,200 मी,4x100मी.
फुटबॉल पुरुष वर्ग
1. मैच - जोहार क्लब तेलीडीह मंडरो बनाम आदिवासी युवा क्लब बरहेट
2. यूनाइटेड संथाली बांझी, बनाम बी एस के बरहरवा
3. एफ सी अप्रोल बोरियो बनाम जे डी एफ सी पथरा, बोरियो
4. ए एफ सी केरा सोल, पतना बनाम एम ई एन वाई सी बच्चा मंडरो
5. उच्च विद्यालय बरहरवा बनाम एफ सी सोलबंदा
6.आदिवासी कालेज हॉस्टल साहेबगंज बनाम स्टार क्लब, बोरियो
7. भौरा बांध तालझारी बनाम एफ सी हांसदा स्टार साहेबगंज
8. न्यू स्टार बड़ा पचगढ़ बनाम न्यू स्टार क्लब मालतो फ्रेंड
10 अगस्त 2023
पुरुष वर्ग- 200 मी. हिट,4x100 मी० हिट, 200 मी. रीले फाइनल,4x100 मी० फाइनल
फुटबॉल पुरुष वर्ग
9. मैच - गांधी युवा क्लब बोरियो बनाम एफ सी शहरपुर
10. एस के एम सी सिमडा मंडरो बनाम 11 स्टार क्लब हरिचरा बोरियो
11. ब्रदर्स फुटबॉल अकादमी मंडरो बनाम न्यू 11स्टार क्लब, राजहंश, बोरियो
12 . रिखियासन क्लब,साहेबगंज बनाम एफ सी कुंडली बरहेट
13.एफ सी आतापुर उधवा बनाम एफ सी पतना
14. चुना खरी मंडरो बनाम डुमरा , बरहेट
15. हेंब्रम टीम साहेबगंज बनाम डी एम क्रियेसन बोरियो
16. एस वाई एफ सी सकरीगली बनाम चांद भैरव, एफ सी परास बोना
11 अगस्त
बालिका वर्ग फुटबॉल
1. सिदो कान्हु बालिका फुटबॉल क्लब ,साहेबगंज बनाम के जी बी वी, साहेबगंज
2.एस वाई एफ सी सकरीगली बनाम एफ सी, साहेबगंज
फाइनल मैच एवम तीसरे स्थान के मैच
पुरुष वर्ग फुटबॉल
क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल, फाइनल एवम तीसरे स्थान के मैच ।
पुरस्कार राशि
पुरूष एवम महिला के लिए अलग अलग राशि
फुटबॉल-
विजेता - 21000
उपविजेता - 15000
तृतीय स्थान -11000
एथलेटिक्स
पुरूष एवम महिला के लिए प्रति स्पर्धा अलग अलग राशि
प्रथम स्थान-5000
द्वितीय स्थान -3000
तृतीय स्थान - 2000
तीरंदाजी
पुरूष एवम महिला के लिए प्रति स्पर्धा अलग अलग राशि
प्रथम स्थान-5000
द्वितीय स्थान -3000
तृतीय स्थान - 2000