
रांची। जनजाति सुरक्षा मंच के खिलाफ राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा, बामसेफ, भारत मुक्ति मोर्चा, आदिवासी एकता परिषद, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा प्रत्येक जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने घोषणा किया है।इस पर जनजाति सुरक्षा मंच प्रांत के प्रवक्ता मेघा उरांव ने कहा कि राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा का बयान उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाला कहावत है राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा के द्वारा जनजाति सुरक्षा मंच के खिलाफ राष्ट्रपति को पत्र लिखे जा रहे है जनजाति सुरक्षा मंच ने कहा है कि अपना कृत /पापों को छुपाने के लिए राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा जनजाति सुरक्षा मंच पर ईसाइयों को प्रताड़ित करने और धर्म के नाम पर लड़वाने का आरोप लगा रहा है जबकि सच्चाई यह है की धर्म के नाम पर लड़वाने का काम ईसाई मिशनरियों के द्वारा वर्षों से हो रहा है और आज भी जारी है। मेघा उरांव ने कहा कि धर्म परिवर्तित ईसाई आदिवासियों के प्रति चिंता के बजाय अपना ईसाईयत की चिंता करें। जनजातियों का आस्था और विश्वास को नष्ट भ्रष्ट करने वाला मिटाने वाला हमें चुनौती न दें धर्म के नाम पर भाई से भाई को अलग करना लड़वाना चर्च मिशनरियों का काम है।
क्षेत्रीय संयोजक संदीप उरांव ने कहा है की जनजाति सुरक्षा मंच जनजातियों का धर्म उनका आस्था और विश्वास हक अधिकार रूढ़ि प्रथा पहचान बचा रहे इसकी लड़ाई लड़ रहा है समाज का कहीं भी कोई भी समस्या हो वहां जाकर समाधान करने का प्रयास करता है सच्चाई यह है की जनजाति सुरक्षा मंच के कामों से ईसाई मिशनारियों में हड़कम है क्योंकि जनजाति सुरक्षा मंच पूरे देश भर में गलत तरीके से हो रहे धर्मांतरण के खिलाफ है और धर्म परिवर्तन लोगों को आरक्षण बंद करने की मांग कर रहा है।
मुखिया संघ के अध्यक्ष और जनजाति सुरक्षा मंच की मीडिया प्रभारी सोमा उरांव ने कहा है कि अगर चर्च मिशनरी के लोगों में हिम्मत है तो किसी भी विषय पर टीवी चैनल मे आमने-सामने बैठकर बहस कर लें ।
आज चर्च मिशनरियों के द्वारा कई प्रायोजित संगठन खड़ा है उनके द्वारा समाज के बीच नफरत एवं सुनियोजित षड्यंत्र फैलाकर समाज को बांटने का काम कर रहा है। तथा जनजाति समुदाय/ आदिवासी समुदाय को ईसाई बनने की ओर ले जाने में तरह-तरह का षड्यंत्र करके कोई कसर बाकी नहीं रखे हैं इसके कई ठोस प्रमाण भी है मौजूद है। इन सब के कामों से स्पष्ट हो रहा है कि आने वाले दिनों में झारखंड राज्य को ईसाई राज्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।इस बैठक में संदीप उरांव, मेघा उरांव, सोमा उरांव, रवि प्रकाश उरांव ,सनी उरांव, लाल मुनी उरांव , मुन्नी देवी ,पूजा देवी एवं अन्य मौजूद थे।