तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का बीजेपी नेता ने किया उद्घाटन

बरहेट- प्रखंड क्षेत्र के शिमढा पंचायत अंतर्गत अरगोरी गांव में तीन दिवसीय फुटबाल मैच के समापन समारोह का उद्घाटन भाजपा के बरहेट विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सिमोन मालतो,गमालियल हेम्ब्रम, रविंद्र मलतो, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनीष भारती, अपर्णा बनर्जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फुटबॉल पर किक मार कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वही मुख्य अतिथि श्री भारती ने मौजूद खिलाड़ियों एवं जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के प्रति हमें सजग रहना चाहिए हमारे शारीरिक विकास में खेल का महत्व बहुत अधिक है हमें अपने दैनिक कार्य एवं पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी दैनिक रूटिंग में शामिल करना होगा तभी हमारे शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी संभव है खेल से मस्तिष्क का विकास होता है वही समाचार लिखे जाने तक अरगोरी vs टाइगर साहेबगंज के बीच खेल खेला जा रहा था मौके पर भोला पहाड़िया मुखिया दिलीप मालतो, दनियाल माल तो समेत दर्जनों खिलाड़ी एवं ग्रामीण दर्शक उपस्थित थे।