बीआईटी मेसरा के खिलाड़ी.आईआईटी कानपुर में होने वाली प्रतियोगिता के लिए रवाना

रांची। बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बिट्स) मेसरा के 31 खिलाड़ी बुधवार दोपहर 12 बजे बीआईटी बस से आईआईटी कानपुर के लिए रवाना हुए साथ में चिराग भट्टी भी रवाना हुए। ये खिलाड़ी बैडमिंटन, फुटबॉल, जेवलिन थ्रो, पॉवर लिफ्टिंग और एथलेटिक्स में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।मामले मे बीआईटी मेसरा के DOSA डॉ. भास्कर करण ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "आप सभी अपनी पूरी क्षमता से खेलें आगे कहा आप सब अपने संस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे है. आप सभी खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से यह अवसर प्राप्त किया है अब अपनी प्रतिभा दिखाने का समय है जिससे आपके साथ संस्थान का नाम हो सके ।इस अवसर पर में डॉ महेंद्र कुमार,स्पॉट्स इंचार्ज,असिस्टेंट स्पोर्ट्स राम महाल राम और रंजित मुंडा भी उपस्थित थे। साथ ही बड़ी संख्या में छात्र भी मौजूद थे जिन्होंने अपने साथियों को उत्साह और समर्थन दिया।