FOLLOW US ON
Breaking News राजनीतिक दलों पर भी लागू हो POSH ऐक्ट | बिहार विधानसभा चुनाव 2025, दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया जारी | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण 6 नवंबर दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा वोटिंग | जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने किया दावा कहा जदयू को 25 से 35 सीट आएगी | बिहार विधानसभा को लेकर महागठबंधन खींच तान जारी मुकेश साहनी की मांग को राजद ने किया खारिज | पंजाब में डीआईजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सीबीआई ने डीआईजी के पास 5 करोड़ रु सहित अन्य चीज की जप्त किया गिरफ्तार | लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने किया महुआ विधानसभा सीट से नामांकन | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 महागठबंधन के घटक दल VIP पार्टी को मिली 15 विधानसभा की सीट | बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज कांग्रेस ने जारी की 48 उम्मीदवारों की सूची | बिहार विधानसभा का दो चरणों में होगा चुनाव गिनती 14 नवंबर |
अंतर्राज्यीय सक्रिय गैंग का बड़ा अपराधी गिरफ्तार, हत्या व फिरौती के कई मामलों में शामिल
October 6, 2025 | 157 Views
अंतर्राज्यीय सक्रिय गैंग का बड़ा अपराधी गिरफ्तार, हत्या व फिरौती के कई मामलों में शामिल

हजारीबाग।  पुलिस की एक बड़ी सफलता में, एक अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी 05 अक्टूबर, 2025 की रात्रि में थाना लोहसिंघना क्षेत्र के नगवा हवाई अड्डा के पास से हुई।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, थाना प्रभारी लोहसिंघना की अगुवाई में एक पुलिस पार्टी ने संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त एक व्यक्ति को घेर कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद दानिश इकबाल (उम्र लगभग 23 वर्ष), पिता स्वर्गीय मोहम्मद इकबाल हैदर, निवासी ग्राम रमना, थाना शेरघाटी, जिला गया (बिहार) बताया।

गिरफ्तारी और तलाशी में बरामदगी:

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से निम्नलिखित सामान बरामद किए गए:

1. फर्जी आधार कार्ड (01)
2. फर्जी पैन कार्ड (01)
3. मोबाइल फोन (04)
4. सिम कार्ड (11)
5. राउटर (01)
6. नोटबुक (01)
7. आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस (03, आरोपी के नाम से)

पूछताछ में खुलासा:

पुलिस द्वारा की गई कड़ी पूछताछ में आरोपी दानिश इकबाल ने खुलासा किया कि वह उत्तम यादव, शक्ति गिरी उर्फ साइको टाइगर, फोटो खान आदि के साथ मिलकर चल रहे एक अंतर्राज्यीय गैंग का सक्रिय सदस्य एवं सरगना है। इस गैंग में झारखंड और बिहार के 15-20 लड़के शामिल हैं, जो संगठित रूप से गंभीर अपराध करते हैं। गैंग का मुख्य व्यवसाय व्यापारियों, कारोबारियों और कंपनियों से फिरौती के रूप में मोटी रकम वसूलना है।

गैंग द्वारा किए गए प्रमुख अपराध:

आरोपी ने पूछताछ में अपने गैंग द्वारा किए गए कई जघन्य अपराधों को स्वीकारा, जिनमें शामिल हैं:

1. दिसंबर 2024 में हजारीबाग में उदय साव की गोली मारकर हत्या।
2. बिहार के गया जिले के आमस में अनवर अली हत्या कांड।
3. गुरुआ थाना क्षेत्र में भारतमाला प्रोजेक्ट के कैंप में मजदूरों के साथ मारपीट, रेकी लेना और गोलीबारी की घटना।
4. दिनांक 04 जनवरी, 2025 को डॉ. तपेश्वर प्रसाद पर बम से हमला।

अपराधिक इतिहास:

गिरफ्तार आरोपी दानिश इकबाल का एक लंबा अपराधिक इतिहास रहा है। उस पर झारखंड और बिहार में हत्या, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, गोली कांड, मारपीट और धमकी जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। लोहसिंघना थाना में उदय साव हत्या के मुख्य आरोपी के रूप में उसके खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज था।

छापामारी दल:

1. थाना प्रभारी लोहसिंघना के नेतृत्व में गठित सशस्त्र पुलिस दल।

 


October 6, 2025 | 158 Views
October 6, 2025 | 158 Views
October 6, 2025 | 158 Views
October 6, 2025 | 158 Views
October 6, 2025 | 158 Views
October 6, 2025 | 158 Views
October 6, 2025 | 158 Views
October 6, 2025 | 158 Views
October 6, 2025 | 158 Views
October 6, 2025 | 158 Views