इंडियन यूथ सोसाइटी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट मे स्टार क्लब बरहेट को हराकर फाइनल विजेता बने बरहेट बाजार

बरहेट। प्रखंड अंतर्गत हाई स्कूल मैदान बरहेट मे आज फाइनल मुकाबला स्टार क्लब बरहेट एवं बरहेट बाजार के बीच हुआ। ये टूर्नामेंट इँडियन यूथ सोसाइटी बरहेट द्वारा आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ पिछले रविवार को हुआ था। और ये सीरीज पाँच दिवसीय एवं 16 टीम के बीच हुआ। इसमे विभिन्न भागीदारी अपना - अपना प्रदर्शन करने की जंग छिड़ी हुई थी, और इस जंग मे स्टार क्लब बरहेट और बरहेट बाजार के टीम अपना बेहतर प्रदर्शन का जलवा दिखाते हुए फाइनल मे अपना जगह सुनिश्चित किया। आज उक्त दोनो टीम के बीच कड़ी मुकाबला हुआ जिसमे स्टार क्लब बरहेट पहले बल्लेबाजी करते हुए बरहेट बाजार को 92 रन का लक्ष्य दिया, और इस लक्ष्य को पीछा करते हुए अंतिम ओवर और अंतिम विकेट मे बरहेट बाजार के खिलाड़ी अक्षय के द्वारा छक्का लगाकर अपने टीम को इस टूर्नामेंट को फाइनल विजेता बनाने मे अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। विजेता तथा उप विजेता टीम के सभी खिलाड़ीयों को मुख्य अतिथि के हाथों बारी- बारी से मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।साथ ही विजेता टीम को 30,000/- रुपया का नकद राशि व कप एवं उप विजेता टीम को 20,000 रुपया का नकद राशि व कप देकर सम्मानित किया। तथा पूरे टूर्नामेंट के बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी स्टार क्लब के और से खेलने वाला दीपक को बरहेट संथाली उतरी के मुखिया प्रतिनिधि मो आजाद के द्वारा एक बल्ला एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट मे मुख्य अतिथि के रूप मे जिला परिषद अध्यक्षा मोनिका किस्कू, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी,बरहेट के पंचायत समिति सदस्य आरिफ अंसारी, बरहेट संथाली उत्तरी के मुखिया प्रतिनिधि सह अध्यक्ष यंग फ्रेंड्स मो० आजाद, झामुमो के युवा कार्यकर्ता एजाज अली,व युवा समाजसेवी टूना, आदि उपस्तिथ थे।खेल समापन के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह के बीच जीप अध्यक्ष मोनिका किस्कू द्वारा खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए उनकी प्रतिभा की सराहना किया एवं युवा समाजसेवी एजाज अली टूर्नामेंट आयोजक इंडियन यूथ सोसायटी के अध्यक्ष फैयाज आलम व बाकी सदस्य को इस प्रकार टूर्नामेंट आयोजन कर खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए इस प्रयास को प्रसंशनीय प्रयास बताया।