स्वीप के तहत बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

साहेबगंज। विधान सभा आम चुनाव 2024 के तहत स्वीप कोषांग जिला प्रशासन,साहेबगंज द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर 09 एवं 10 नवंबर (दो दिवसीय) जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन रविवार देर रात मतदाता शपथ ग्रहण एवम पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया ।
उपायुक्त हेमंत सती ने चांद भैरव इंडोर स्टेडियम, साहेबगंज में खिलाड़ियों , दर्शकों को जिले में 20 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की तथा मतदाता जागरूकता को लेकर शपथ ग्रहण कराया एवम् विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।
इस मौके पर स्वीप कोषांग की चित्रा यादव, जिला खेल पदाधिकारी पंकज कुमार झा,जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष,नवीन कुमार,आदित्य खेल प्रशिक्षक योगेश यादव, गौरव झा, समेत अन्य स्वीप कोषांग के कई कर्मी उपस्थित थे।