टाइटेनिक जहाज का मलवा देखने गए टाइटन सबमरीन में सवार सभी अरबपतियों की हुई मौत 
                      
                      
                      
                        
             
 ब्यूरो रिपोर्ट। रोमांचित चीजों को देखना सभी के लिए एक  कल्पनीय रूप को वास्तविक रूप होता है और यह काफी खतरनाक भी होता है। अक्सर लोग कल्पना के वास्तविक रूपों को देखने के लिए काफी रोमांचित रहते हैं। इस दौरान कई बड़े दुर्घटनाएं हो जाती हैं ।ताजा मामला जो सामने आया है जो दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है । जहां एक अमेरिकी कंपनी ओशेंगेट के द्वारा 1912 में टाइटेनीक जो जहाज  डूब थे । उनका मलवा आज भी अटलांटिक महासागर में 13000 फीट नीचे गहरे पानी में पड़ा हुआ है। और इसको दिखाने के लिए एक अमेरिकी कंपनी ने इस रोमांचित यात्रा  कार्यक्रम 2021 में तैयार किया था और लगातार इस रोमांचित टाइटैनिक जहाज के मलबे को टाइटन पनडुब्बी  से समुद्र की गहराइयों में ले जाकर दिखाने के लिए कार्य किए जा रहे थे । जहां 18 जून 2023 को दुनिया के 5 अरबपति इस रोमांचित टाइटेनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए टाइटन समरीन में सवार होकर  समुद्र की गहराइयों में जा रहे थे और इसी दौरान बड़ी खबर आई 2 घंटे बाद ही सबमरीन का संपर्क टूट गया जिसके बाद से पूरी दुनिया में हाहाकार मच गया। इसके बाद  यूएस कोस्ट गार्ड के द्वारा पनडुब्बी को खोजने का प्रयास किया गया लेकिन 23 जून को जानकारी मिली कि पनडुब्बी का जो मलवा है वह टाइटैनिक मलबे के पास बिखरा पड़ा है जिसके बाद से अंदेशा लगाया गया कि जो टाइटन सबमरीन में जो अरबपति सवार थे उन सभी की मौत हो गई है। वही इसकी खोज जो है  कनाडा के एक मानवरहित रोबोट ने की है और अब उन शव को खोजने का प्रयास किया जा रहा है। वही इस सबमरीन पर ब्रिटेन के अरबपति कारोबारी हामिश हार्डिंग, 48 वर्षीय पाकिस्तान के बिजनेसमैन शहजादा दाऊद और उनके 19 वर्षीय बेटे सुलेमान दाऊद, फ्रेंच एक्सप्लोरर पॉल आनरी नार्जेलेट और ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश भी मौजूद थे।              
                            
                         
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                