17 साल का सूखा खत्म,भारत बना T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का विश्व विजेता

ब्यूरो। भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल का T20 वर्ल्ड कप के सुखाड़ को खत्म करते हुए वेस्टइंडीज के बारबाडोस में खेले जा रहे T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया और T20 वर्ल्ड कप भारत के नाम कर लिया। वही मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी। वही मैच की बात की जाए तो मैच काफी रोमांचक रहा साउथ अफ्रीका की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया वहीं एक क्षण ऐसा लग रहा था कि पूरा मैच साउथ अफ्रीका ने अपने अंदर कर लिया है और भारतीय टीम लड़खड़ा रही है लेकिन जिस प्रकार से तीन खिलाड़ियों ने खासकर बुमराह, सूर्यकुमार यादव, और हार्दिक पांड्या ने खेल में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने कब्जे में लिया और कहा जा सकता है की जो मैच पूरी तरीके से साउथ अफ्रीका ने अपने जबड़े दबा लिया था उस जबड़े से खींचकर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने क्रिकेट T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच जीत कर भारतीयों को T20 वर्ल्ड कप का तोहफा दिया है और 17 सालों से चला आ रहा सुखाड़ को खत्म कर दिया।