
साहिबगंज: जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत रमैया हॉस्पिटल के समीप बारह चक्का ट्रक ने साइकिल सवार दो लोगों कुचला एक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया।जहां डॉक्टर के देख रेख में इलाज किया जा रहा है। वही मृतक की पहचान कुंती देवी उम्र 35 वर्ष पति स्वर्गीय पप्पू साह बड़ा जिरवाबाड़ी चानन के रूप में हुई है। मृतक के देवर विष्णु कुमार साह ने बताया कि कुंती देवी धान कियारने लोकल ट्रेन से बरहरवा जा रही थी।बगल के ही गुरुदेव को कहा मुझे साहिबगंज स्टेशन छोड़ दो तभी गुरु देव ने महिला कुंती देवी को अपने साइकिल में बैठा लिया और स्टेशन की जाने लगा तभी रमैया हॉस्पिटल के समीप पश्चिम दिशा से आ रही तेज रफ्तार बारह चक्का ट्रक ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे कुंती देवी का मौके पर ही मौत हो गई।वही घायल गुरुदेव का इलाज सदर अस्पताल में डॉ के देख रेख में किया जा रहा है। वही जिरवाबाड़ी थाना पुलिस को सूचना मिलने पर अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पति का देहांत दो महीने पूर्व बीमारी के कारण हो गया मृतक का परिवार में दो बेटा रोशन कुमार साह उम्र 11 वर्ष दूसरा सोहन कुमार साह उम्र 9 वर्ष एवं एक बेटी बबीता देवी जिसकी शादी चार वर्ष पूर्व कोटालपोखर कर दिया था। देवर विष्णु कुमार साह ने बताया कि घर में कमाने वाला महिला ही एक मात्र जरिया था जो भगवान के पास चली गई।अब दो छोटे छोटे बच्चों को कौन देखे गा वही प्रशासन से मांग की बात की है। वही सदर अस्पताल में ड्यूटी पर रहे डॉक्टर केशव कृष्णा ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।