31वां चेतन देवराज ईस्ट इंटर जोन क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

रांची। झारखंड के प्रतिष्ठित डीम्ड यूनिवर्सिटी बीआईटी मेसरा में 31वां चेतन देवराज ईस्ट इंटर जोन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जहां मुख्य अतिथि के तौर पर साबिर हुसैन, सचिन और बीआईटी मेसरा के वाइस चांसलर मन्ना डी भास्कर सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। मामले में जानकारी देते हुए खेल प्रभारी डॉक्टर महेंद्र कुमार ने बताया की टेक्निकल यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए ईस्ट जोन क्रिकेट का आयोजन किया गया है । जहां दो ग्रुप में टीम को बांटा गया पहला ग्रुप में 4 और दूसरा ग्रुप में 3 सहित कुल 7 टीम भाग ले रही है। पहला चरण में 7 टीम आपस में लीग मैच खेलेगी और जीत के बाद 4 टीम सेमीफाइनल और उसमे जीतने वाले टीम के बीच फाइनल मैच होगा जो 10 मार्च को बीआईटी मेसरा क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। आगे श्री कुमार ने बताया की टेक्निकल यूनिवर्सिटी में से बीआईटी मेसरा की टीम, सरला बिरला यूनिवर्सिटी को टीम, पटना बीआईटी, देवघर बीआईटी, उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी की क्रिकेट टीम खेल रही है। इस पर आयोजन में मुख्य रूप से एसपी सिंह, राम महल राम,दुर्गा चरण मूर्ति, नरेंद्र कुमार, डॉ गौतम सोडानिया सहित दर्जनों क्रिकेट खिलाड़ी एवं अन्य उपस्थित थे।