साहेबगंज। स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया एवम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आगामी 26 से 30 नवम्बर को लखनऊ में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय अंडर 17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु लालजी यादव- 5000 मीटर वॉक,परमा हांसदा- 200 मीटर (+2 उच्च विद्यालय, राजस्थान), अली- शॉटपुट थ्रो (+2 सी. एम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस सकरीगली का चयन झारखंड टीम में किया गया है। राज्य टीम के साथ तीनों एथलीट विशेष कैंप एवम लखनऊ जाने के लिए रांची रवाना हुए ।
ज्ञात हो परमा हांसदा एवम लालजी यादव खेलकूद एवम युवा कार्य निदेशालय, झारखंड , रांची द्वारा सिदो कान्हु स्टेडियम,साहेबगंज में संचालित बालक आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु हैं एवम अली, डे बोर्डिंग बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र, सकरीगली के प्रशिक्षु हैं इन्होंने झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची द्वारा 16 से 19 अक्टूबर तक रांची में संपन्न खेलो झारखंड राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले के लिए पदक जीता था। उपायुक्त हेमंत सती ,जिला खेल पदाधिकारी श्री पंकज कुमार झा,जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गा नंद झा आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षक योगेश यादव, डे बोर्डिंग प्रशिक्षक अशोक साहनी, जीम ट्रेनर गौरव झा समेत जिले वासियों ने बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभ कामना दी ।