 
            रांची। रविवार वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि, वरीय पदाधिकारी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के मोबाईल न0 9431105882 पर मोबाईल न० 6209401932 एवं 9431706452 से मैसेज एवं कॉल के माध्यम से जान से मारने का धमकी दिया गया था जिस संदर्भ में पण्डरा ओ०पी० सनहा सं०- 11/25 दिनांक 26.07.2025, दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप-महानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक नगर, रांची के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा तकनिकी सहायता से माननीय केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाले मोबाईल न0 6209401932 एवं 9431706452 के धारक नित्यानन्द पाल पिता स्व० सीताराम पाल पता-बांगा बाजार नारायणपुर थान- पिण्ड्राजोरा, जिला बोकारो, झारखंड, वर्तमान पता विशनपुर थाना-हरिहरपुर, जिला-धनबाद को धनबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तार अभियुक्त के पास से धमकी दिये जाने वाले मोबाईल को बरामद किया गया तत्पश्चात सुखदेवनगर (पंडरा ओ०पी०) थाना कांड सं0-397/25 दिनाक 28.07.2025 धारा 308(3)/308(4)/352/351(2) भारतीय न्याय संहित के अन्तर्गत अभि० नित्यानन्द पाल पिता स्व० सीताराम पाल पता-बांगा बाजार नारायणपुर थान- पिण्ड्राजोरा, जिला बोकारो झारखंड पता विशुनपुर थाना-हरिहरपुर, जिला-धनबाद के विरूद्ध दर्ज किया गया। अभि० नित्यानन्द पाल अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि अक्सर ये बड़े-बड़े लोगों को फोन पर धमकी देकर पैसा ऐंठने का काम करता है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
अभियुक्त नित्यानन्द पाल पिता स्व० सीताराम पाल पता-बांगा बाजार नारायणपुर थान पिण्ड्राजोरा, जिला- बोकारो, झारखंड वर्तमान पता- विशनपुर थाना-हरिहरपुर, जिला-धनबाद
बरामद सामान की विवरणी
घटना में प्रयुक्त आई टेल कम्पनी मोबाईल
अपराधिक इतिहास
पिण्डाजोरा थाना कांड सं0-57/17 धारा 452/323/354/379/509
भा०द०वि०
छापामारी दल का सदस्य :-
1. प्रकाश सोय, पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली
2. मनीष कुमार, पंडरा ओ०पी० प्रभारी
3. पु०अ०नि० शंकर टोप्पो, पंडरा ओ०पी०
4. पु०अ०नि० चन्दन कुमार पाण्डेय पंडरा ओ०पी०
5. आ0- 1546 शैलेश कुमार
6. आ0 3750 अविनाश शुक्ला
7. आ0 975 सुभाष कुमार
 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                