सरायकेला। 20 जुलाई 2025 को रात्रि समय – 00.20 बजे सूचना प्राप्त हुई कि राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ईचा ग्राम में कुछ अपराधकर्मी हथियार के साथ एक घर में घुसने का प्रयास कर रहे है तथा लूटपाट की बड़ी घटना कारित करने के उद्देश्य से आये है । पुलिस अधीक्षक , सरायकेला - खरसावाँ के निर्देशानुसार उक्त अपराधकर्मियों को पकड़ने हेतु अनुमंडल पुलिस पदा0 महोदय, सरायकेला के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम ईचा से तीनों अपराधकर्मियों 1. विरेन्द्र सिंह कुंतीया उम्र- 30 वर्ष पिता- विजय सिंह कुंतीया सा0- बंदोडीह थाना- राजनगर जिला- सरायकेला-खरसावाँ 2. पिंटु कुमार रक्षित उम्र- 31 वर्ष पिता- स्व0 साधन रक्षित सा0- बंदोडीह थाना- राजनगर जिला- सरायकेला-खरसावाँ 3. आकाश हेम्ब्रम उम्र- 26 वर्ष पिता- डिम्बु हेम्ब्रम सा0- बरजूडीह थाना- खरसावाँ जिला- सरायकेला-खरसावाँ को एक अवैद्य देशी हथियार पिस्टल, एक 9mm जिन्दा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार तीनों अपराधकर्मियों के पास से चार मोबाईल, एक एयरपोड, एक चिलम एवं घटना में प्रयुक्त एक स्पेन्डर मोटरसाइकिल सं0- JH06 A 8028 को भी जप्त किया गया है । पुछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि उक्त अभियुक्त लूट तथा रंगदारी के कई कांडों में आरोप पत्रित है तथा तीनों अपराधकर्मी मोटरसाईकिल वाहन सं0- JH06 A 8028 से अवैद्य देशी हथियार पिस्टल एवं गोली के साथ ग्राम ईचा में एक घर में घुसकर सामानों की चोरी/ लूटपाट करने आये थे ।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों की विवरणी
1. विरेन्द्र सिंह कुंतीया उम्र- 30 वर्ष पिता- बिजय सिंह कुंतीया सा0- बंदोडीह थाना- राजनगर जिला- सरायकेला-खरसावाँ
2. पिंटु कुमार रक्षित उम्र- 31 वर्ष पिता- स्व0 साधन रक्षित सा0- बंदोडीह थाना- राजनगर जिला- सरायकेला-खरसावाँ
3. आकाश हेम्ब्रम उम्र- 26 वर्ष पिता- डिम्बु हेम्ब्रम सा0- बरजूडीह थाना- खरसावाँ जिला- सरायकेला-खरसावाँ
अपराधिक इतिहास
1. पिन्टु कुमार रक्षित का अपराधिक इतिहास
i. राजनगर थाना कांड सं0- 04/2017 दि0- 19.01.2017 धारा- 386/34 भा0द0वि0 ।
ii. राजनगर थाना कांड सं0- 38/2024 दि0- 11.06.2024 धारा- 147/148/149/307/323/325 भा0द0वि0 ।
iii. राजनगर थाना कांड सं0- 43/2019 दिनांक- 10.06.2019 धारा- 25(1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट ।
iv. राजनगर थाना कांड सं0- 32/2021 दिनांक- 02.06.2021 धारा- 353/504/506 भा0द0वि0 ।
v. सरायकेला थाना कांड सं0- 67/2017 दि0- 12.05.2017 GR- 452/2017 धारा- 386/34 भा0द0वि0 ।
vi. चाईबासा सदर थाना कांड सं0 – 59/2017 दि0- 24.05.2017 धारा- 413/414/34 भा0द0वि0 ।
vii. चाईबासा मु0 थाना कांड सं0- 44/2017 दि0- 12.07.2017 धारा- 394 भा0द0वि0 ।
viii. चाईबासा मु0 थाना कांड सं0- 159/2021 दि0- 06.12.2021 धारा- 394 भा0द0वि0 एवं 25(1-B) Arms Act
ix. राजनगर थाना कांड सं0- 08/2024 दिनांक- 16/01/24, धारा- 414 भा0द0वि0 एवं 4/54 झारखण्ड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004 एवं ¾ झारखण्ड खनिज (अवैध एवं रोक, परिवहन और भंडारण) नियम 2017 एवं 4(1ए) खान और खनिज (विनियमन एवं विकास अधिनियम) 1957 ।
2. विरेन्द्र सिंह कुंतीया का अपराधिक इतिहास
i. सोनुवा थाना कांड सं0- 53/2024 धारा- 302/201/34 भा0द0वि0
3. आकाश हेम्ब्रम का अपराधिक इतिहास
सरायकेला थाना कांड सं0- 86/2021 धारा- 363/366/376(2)n भा0द0वि0 एवं 6 पोक्सो एक्ट ।
बरामद सामानों की विवरणीः-
1. एक अवैद्य देशी हथियार पिस्टल,
2. एक 9mm जिन्दा गोली
3. घटना में प्रयुक्त एक स्पेन्डर मोटरसाइकिल सं0- JH06 A 8028
4. चार मोबाईल, एक एयरपोड एवं एक चिलम
छापामारी दलः-
1. पु0अ0नि0 चंचल कुमार, थाना प्रभारी राजनगर
2. पु0अ0नि0 सुभाष चन्द्र शर्मा, राजनगर थाना
3. पु0अ0नि0 आकाश दीप, राजनगर थाना
4. पु0अ0नि0 नंदजी राम गौंड, राजनगर थाना
5. राजनगर थाना सशस्त्र बल एवं स्थानीय चौकीदार