 
            रांची । झारखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सोमा उरांव ने मूलनिवासी दिवस के अवसर पर बोड़या पंचायत अंतर्गत निवास स्थान में विचार गोष्ठी का आयोजन किया । गोष्ठी में श्री उरांव ने कहा 9 अगस्त 2025 को मूलनिवासी दिवस के स्थान पर, विश्व आदिवासी दिवस बहुत सारे संगठन और लोग उत्सव के रूप में मना रहे हैं।9 अगस्त का इतिहास जानने के बाद हम सबों ने तय किया कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने जो विश्व मूल निवासी दिवस मनाने का निर्णय लिया था उसके स्थान पर लगभग 2022 वर्षों से विश्व आदिवासी दिवस क्यों मनाया जा रहा है।यह जानने की जरूरत है कि हम विश्व आदिवासी दिवस किस लिए मनाते हैं और क्यों मनाते हैं?। 9 अगस्त का इतिहास जानने के बाद हम सभी ने यह निर्णय लिया कि अमेरिका में जिस प्रकार 5 प्रकार के जनजातीय ऑब्लिक आदिवासियों को समूल रूप से नष्ट कर दिया गया मार दिया गया नरसंहार किया गया महिलाओं को यातनाएं एवं गलत काम किया गया, इसके विरोध में वहां संयुक्त राष्ट्र के संघ के बाहर आज भी जो बच्चे हुए आदिवासी है वे वहां पर आज के दिन काला दिवस मानकर विरोध प्रदर्शन करते हैं।संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा जो 46 अनुच्छेद हमें 2007 में दे रहे हैं हुए अधिकार या अनुच्छेद पूर्व में ही भारत के संविधान 1950 में हमें पहले से ही प्राप्त है। मूल निवासी दिवस के स्थान पर विश्व आदिवासी दिवस मनाना यह चर्च का षड्यंत्र है। आज है कि दिन कोलंबस के द्वारा अमेरिका में चर्च निर्माण का नियर रखा गया तथा बाइबल का प्रचार प्रसार किया गया और उसे दिन हमारे कैज जनजातियों का समूह नाश कर दिया गया और मूल निवासी के स्थान पर आज हम विश्व आदिवासी दिवस मना रहे हैं इसको समझने की आवश्यकता है।अमेरिका में जो हमारे जनजातीय का समूलनास किया गया, जिनकी मृत्यु हो गई है जिनकी हत्या की गई वैसे लोगों की आत्मा की शांति के लिए हम सभी आज के दिन भगवान से प्रणाम कर आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा एवं शोक सभा का आयोजन किया और प्रत्येक आने वाले 9 अगस्त के दिन हम लोग शोक सभा एवं श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से आत्मा शांति के लिए प्रार्थना करेंगे ऊँ शांति ऊँ शांति ऊँ शांति।शोक सभा एवं श्रद्धांजलि सभा में जनजाति सुरक्षा मंच के मीडिया प्रभारी सोमा उरांव , मंच के संयोजक संदीप उराव, जय मंगल उरांव, गणेश नायक, सुनील टोप्पो, शंकर टोप्पो, करण कुमार, राजू उरांव, गुड़िया कुमारी वगैरा उपस्थित थे।
 
 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                