
रांची। नगड़ी प्रखंड के स्वर्णरेखा होटल प्रांगण में विभिन्न सामाजिक संगठनों का एक विशेष बैठक हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया है आगामी दिनांक 23,11,2025 को जो अवैध तरीके से अंधविश्वास को बढ़ावा देने और बीमारी ठीक करने के नाम पर हो रहे मतातंरण के खिलाफ जनजातियों का एक विशाल जनाक्रोस विरोध मार्च दसमाहल चौक से चांद गांव उस सभा स्थल तक अपने पारंपरिक हरवे हथियार के साथ मार्च निकाला जाएगा। ज्ञात हो 24 ,9, 2025 को दस माइल चौक जतरा मैदान मे जनाक्रोश सभा के माध्यम से झारखंड महा अभिषेक चर्च को स्वेच्छा से 15 दिनों के अंदर अपना टेंट,तंबू, पंडाल को अखबार मीडिया के माध्यम से हटाने का समय दिया गया था किंतु झारखंड महा अभिषेक चर्च द्वारा अभी तक नहीं हटाया गया है, जिससे समाज लोग काफी आक्रोशित है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि समाज और अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा सुरक्षा के लिए चाहे कोई भी पार्टी के जन-प्रतिनिधि हो उन्हें आमंत्रित किया जाएगा जिसमें अपना मूल धर्म और समाज को बचाने लिए आगे आए ।
आज की इस बैठक में संदीप उरांव, अंजलि लकड़ा, मेघा उरांव, सोमा उरांव , गणेश तिग्गा, सनी उरांव ,जगन्नाथ भगत, मनोज भगत, राजू उरांव ,साजन मुंडा, विश्वकर्मा पहान, जय मंत्री उरांव, सुदन मुंडा, विशु उरांव, विकास उरांव, मोती सिंह बड़ाइक, शंकर बड़ाइक , मनोज भगत, प्रकाश टाना भगत एवं अन्य उपस्थित थे ।