 
            रांची। सोमवार को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक प्रवीण पुष्कर में प्रेस वार्ता कर बताया कि 01 अगस्त 2025 को पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम नीचे कुदलौग के रहने वाले साधो मुण्डा पिता मंगरा पाहन को जमीन को लेकर कुछ अपराधियों द्वारा हत्या करने की योजना बनाया जा रहा है।
उक्त सूचना के आधार पर पुलिस उप-महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक राँची द्वारा एक टीम का गठन कर अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने एवं उनके योजना को विफल करने का निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश के आलोक में पु०अ०नि० प्रवीण कुमार नगड़ी थाना प्रभारी, राँची, पु०अ०नि० अभिशेख कुमार थाना प्रभारी, खेलगाँव थाना, पु०अ०नि० गणेश कुमार यादव, थाना प्रभारी विधानसभा थाना एवं सशस्त्र बल के साथ ग्राम नीचे कुदलौग पहुँचे तो देखे कि दो बाईक पर चार अपराधकर्मी वहाँ पर पूर्व से मैजूद थे, जिसे उक्त टीम के पदाधिकरीयों द्वारा रूकने के लिये बोले जाने पर अपराधियों द्वारा पुलिस पर ही फायरिंग किया जाने लगा। जिसके पश्चात पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग किया गया। जिसके बाद अपराधकर्मी फायरिंग करते हुए वहाँ से फरार हो गये।
इस संबंध में विधानसभा थाना कांड सं0-55/25, दिनांक-01.08.2025, धारा-109(1)/3(5) भा०न्या०सं० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया।
कांड के अनुसंधान के क्रम कांड में संलिप्त 02 अपराधकर्मी को ग्राम बाला लौग से गिरफ्तार किया गया हैं तथा कांड में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल (TVS Raider) को बरामद किया गया है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो का नाम पताः-
1 हरिस अंसारी उर्फ जहुर अंसारी पिता हसन अंसारी ग्राम मोरो थाना ईटकी।
2. समाउल अंसारी उर्फ साहिल अंसारी उर्फ छोटू पिता-समशुदीन अंसारी, ग्राम-होसिर, थाना-कॉके जिला राँची।
जप्त सामानो का विवरणीः-
लाल रंग का TVS Raider मोटरसाईकिल जिसका रजि०नं०- JH01GA 0895
छापामारी दल :-
1. पु०अ०नि० गणेश कुमार यादव, थाना प्रभारी, विधानसभा थाना राँची।
2. पु०अ०नि० चण्डी प्रकाश, विधानसभा थाना राँची।
3. स०अ०नि० मोहन चन्द्र किस्कु, विधानसभा थाना राँची।
4. स०अ०नि० फिरोज खान, विधानसभा थाना राँची।
5. एवं सशस्त्र बल, विधानसभा थाना राँची।
 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                