खरसावां । पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कपाली और आज़िनगर के शातिर अपराधकर्मी सज्जाद अंसारी उर्फ छोटा सज्जाद कपाली ओ0पी0 अंतर्गत सतलल्ला रेलवे लाइन के पास बैठा हुआ है और किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चाण्डिल के निर्देशन में एक छापामारी टीम का गठन कर सतलल्ला रेलवे लाइन, डांगोडीह, कपाली में छापामारी की गई और अपराधकर्मी मो0 सज्जाद अंसारी उर्फ छोटा सज्जाद, उम्र- 28 वर्ष, पिता- मो0 शहीद अंसारी, पता- रोड नंबर-01, मोती जनरल स्टोर के सामने, रहमतनगर, डांगोडीह, कपाली, जिला- सरायकेला-खरसावां को अवैध लोडेड पिस्टल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधकर्मी की निशानदेही पर एक अन्य अवैध लोडेड देशी कट्टा एवं 02 जिंदा गोली बरामद कर विधिवत जप्त किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त मो0 सज्जाद अंसारी उर्फ छोटा सज्जाद के विरुद्ध आयुध अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
बरामद वस्तु :
1.एक काले रंग का लोडेड पिस्टल- 01 (एक)
2.82 2 380 KF अंकित पिस्टल की जिंदा गोली- 01 (एक)
3.लोडेड देशी कट्टा- 01 (एक)
4.8 MM KF अंकित कट्टे की जिंदा गोली- 02 (दो)
5 VIVO कंपनी का VIVO y29 5G मोबाइल- 01 (एक)
गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम एवं पता :
मो0 सज्जाद अंसारी उर्फ छोटा सज्जाद, उम्र- 28 वर्ष, पिता- मो0 शहीद अंसारी, पता- रोड नंबर-01, मोती जनरल स्टोर के सामने, रहमतनगर, डांगोडीह, कपाली, जिला- सरायकेला-खरसावां।
गिरफ्तार अपराधकर्मी का आपराधिक इतिहास :
1.चाण्डिल (कपाली ओ0पी0) थाना कांड संख्या - 128/2018, दिनांक- 10.08.2018, धारा - 457/380 भा0द0वि0
2.चाण्डिल (कपाली ओ0पी0) थाना कांड संख्या - 177/2019, दिनांक- 30.12.2019, धारा - 25(1-b)(a)/26/35 Arms Act
3.चाण्डिल (कपाली ओ0पी0) थाना कांड संख्या - 50/2022, दिनांक- 24.03.2022, धारा - 307/384/34 भा0द0वि0 27 Arms Act
4.चाण्डिल (कपाली ओ0पी0) थाना कांड संख्या - 189/2024, दिनांक- 18.08.2024, धारा - 25(1-b)(a)/26/35 Arms Act
5.मानगो (आजादनगर) थाना कांड संख्या - 601/2014, दिनांक- 29.11.2014, धारा - 394 भा0द0वि0
छापामारी दल के सदस्य :
1. अरविन्द दवनाह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चाण्डिल
2. धीरंजन कुमार, प्रभारी, कपाली ओ0पी0
3. रंजीत कुमार दासांह, पु0अ0नि0 (अनुसंधानक), कपाली ओ0पी0
4. हसनैन अंसारी, पु0अ0नि0, कपाली ओ0पी0
5. आ0 18 दीपुल कुमार दत्तवरी, टाइगर मोबाइल, कपाली ओ0पी0
6. आ0 27 इस्तगीर आलम, टाइगर मोबाइल, कपाली ओ0पी0
7. तकनीकी शाखा कर्मी, सरायकेला-खरसावां
8. आ0 455 अशोक यादव, कपाली ओ0पी0
9. आ0 269 संजय कुमार सरवर, कपाली ओ0पी0