 
            रांची। जनजाति सुरक्षा मंच की बैठक नगड़ी स्वर्ण रेखा होटल प्रांगण में रांची जिला संयोजक जगन्नाथ भगत के अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई विषयों पर चर्चा करते हुए तय हुआ की आगामी करम पूजा के शुभ अवसर पर रांची में कई स्थानों पर पूर्व संध्या मनाया जाएगा जिसमें समाज के सम्मानित पहान, पुजारो को सम्मान किया जाएगा इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक माननीय गणेश राम भगत जी भी शामिल रहेंगे।
दूसरी ओर जनजाति सुरक्षा मंच ने कहा कि चर्च मिशनरी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों के साथ-साथ अब ओबीसी वर्ग के लोगों को भी चंगाई, नौकरी ,सुविधा, शिक्षा, वस्त्र चावल दाल, इत्यादि दिलाने के बहाने नीचे से ऊपर तक पास्टर पादरी नन सारे लोग अर्थात पूरा सिस्टम धर्मांतरण कार्य में लगा हुआ हैं यदि कोई सामाजिक संगठन धर्मांतरण कार्य में सम्मिलित लोगों के खिलाफ बोलने और रोकने पर उल्टे उनके ऊपर केस मुकदमा करवा देते हैं ये बहुत ही शातिर लोग हैं विदेश से भी दबाव बनवाने लगते हैं और इस मामले में राजनीतिक पार्टी अपना वोट बैंक के खातिर मौन धारण किए रहते हैं।
इस बैठक में मेघा उरांव, संदीप उरांव, सोमा उरांव, जगन्नाथ भगत, सनी उरांव टोप्पो, रवि प्रकाश उरांव, राजू उरांव, हिंदवा उरांव, विशु उरांव, फागु मुंडा, विकास उरांव,  नौजून उरांव एवं अन्य। 
 
 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                