 
            रांची । गुरुवार को रांची के स्थानीय सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अपने संसदीय कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया । प्रेस वार्ता में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया 28 अगस्त 2025 से लेकर 3 सितंबर 2025 तक सांसद कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जहां 20000 से अधिक विद्यार्थी भाग लेने की संभावना है। सांसद कला महोत्सव का मुख्य थीम ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी को लेकर उनकी यादगार तस्वीर बनाना जिससे कि उनसे जुड़ी हुई यादें को संजोया जा सके। विद्यार्थी अपने अनुसार किसी भी थीम में पेंटिंग कर सकते हैं। ड्राइंग का समय 2 घंटे का होगा। इस कला महोत्सव में कक्षा 8 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। विद्यार्थियों को अपने विद्यालय से ही रजिस्ट्रेशन करना होगा, प्रत्येक स्कूल से पांच श्रेष्ठ पेंटिंग का चुनाव किया जाएगा और सभी स्कूल से चुने गए श्रेष्ठ प्रतिभागियों की एक अलग प्रतियोगिता होगी और सबसे सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया जाएगा और जो सर्वश्रेष्ठ होंगे उन विद्यार्थी को पुरस्कृत भी किया जाएगा,साथ ही महोत्सव में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                