 
            रांची। जगदंबा बैंक्विट हॉल बूटी, में टोटेमिक कुड़मी/कुरमी (महतो) समाज का अति महत्वपूर्ण एक दिवसीय बैठक समाज के अगुआ शीतल ओहदार के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में झारखंड के कुड़मी/कुरमी नामधारी सभी संगठनों के अध्यक्ष अथवा प्रतिनिधि भाग लिए। बैठक में विगत 20 सितंबर को रेल टेका आंदोलन की समीक्षा की गई एवं इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी आंदोलनकारीयों, माता-बहनों और युवाओं को बधाई दी गई ।कुछ आंदोलनकारियों पर मुकदमा किया है उसे मिलकर लड़ने का संकल्प लिया गया। बैठक में कुड़मी/कुरमी आंदोलन को प्रभावित करने वाले साजिशकर्ताओं से सचेत रहने की सलाह दी गई क्योंकि बहुत चालाकी से कुछ स्वार्थी लोग सिधे-सादे कुड़मीयों को सदियों से सुख दुख में साथ रहने वाले लोगों के साथ लड़वाकर हम जनजातियों की जल जंगल जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। हमारी लड़ाई नया नहीं है 1950 के बाद से ही अपने संवैधानिक अधिकार एवं अपनी पहचान के लिए आनावर्त जारी है फिर अब विरोध क्यों? हमारी मांग सरकार और सिस्टम से है संविधान हमें यह हक दिया है। अब तक कुड़मी एस० टी० मामला का विरोध करते वैसे लोगों को देखा जा रहा है जो रूढ़ी परंपरा से दूर हो चुके हैं। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आंदोलन को और अधिक सशक्त एवं तेज किया जाएगा, जिसके अंतर्गत नवंबर और दिसंबर में आठ जिलों में सम्मेलन किया जाएगा तथा जनवरी 2026 में रांची में महारैली की जाएगी एवं मार्च में आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी। इन सभी कार्यक्रम एवं आंदोलन के तिथि की घोषणा जल्द किया जाएगा और प्रभारी नियुक्त किया जाएगा।इस बैठक में मुख्य रूप से हरमोहन महतो , लालटु महतो, दिपक पुंडरीयार,रंधीर चौधरी, कुमेश्वर महतो सहित सैकड़ों सचेतक शामिल हुए।
 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                